महाराजा अग्रसेन की निकाली शोभायात्रा
पहाड़ी|कस्बे के मुख्य सड़क मार्ग गली मोहल्ले,बाजार होकर महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकली,बैंड बाजों के साथ महिलाओं ने पवित्र कलश सिर पर रखकर शोभायात्रा में भाग लिया,कार्यक्रम में समाज के प्रतिभाशाली बच्चों के हौसला अफजाई के लिए उन्हें सम्मानित किया गया,कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया,महाराजा अग्रसेन की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए समाज के लोगों ने बताया कि अग्रसेन महाराजा व्यापारियों के शहर अग्रोहा के एक महान भारतीय राजा थे जिनका जन्म क्षत्रिय कुल में हुआ था,महाराजा अग्रसेन एक वैदिक समाजवाद के प्रवर्तक,युग पुरुष,रामराज्य के समर्थक,महादानी तथा समाजवाद के प्रथम प्रणेता थे,वे अग्रोदय नमक गणराज्य के महाराजा थे,जिसकी राजधानी अग्रोहा हुआ करती थी,जयंती के मौके पर अग्रवाल व अग्रहरी समाज अग्रसेन महाराज की पूजा अर्चना कर उनके रास्ते पर चलने का प्रयास करते है कार्यक्रम के दौरान समाज ने अपने सभी प्रतिष्ठान बंद कर कार्यक्रम में उपस्तिथि दिखाई,इस मौके पर समाज के भगवान मानक चंद,संजीव गोयल,राजीव,संजय गोयल,आशाराम गोयल सहित सैकड़ों समाज के महिलाओं,बच्चे,बुजुर्ग मौजूद रहे।