नवरात्रि के प्रथम दिन पूजी गईं मां शैलपुत्री,भक्तो के जयकारों से गुजायमान हुआ देवी मंदिर और पांडाल

Support us By Sharing

नवरात्रि के प्रथम दिन पूजी गईं मां शैलपुत्री,भक्तो के जयकारों से गुजायमान हुआ देवी मंदिर और पांडाल

प्रयागराज। नवरात्र के प्रथम दिन देवी मंदिरों में सुबह से महिला पुरुष भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली हैं गंगा नदी के पवित्र जल में स्नान करने के बाद भक्तों ने देवी मां की पूजा अर्चना शुरू की है देवी मंदिरों के साथ-साथ पांडाल में स्थापित देवी प्रतिमाओं के सामने भी मां की पूजा अर्चना करते भक्तों की भारी भीड़ देखी गई।मां के जयकारा घंट घड़ियाल की मधुर ध्वनि से देवी मंदिर देवी पांडाल और नगर गूंज रहे हैं। आदि शाक्ति पीठ में नवरात्रि के प्रथम दिन शैलपुत्री स्वरूप की पूजा हुई और सुबह से ही गंगा घाटो पर भक्तों ने गंगा नदी के पवित्र जल में स्नान करके हाथो में नारियल चुनरी मिठाई हलवा पूडी़ आदि पूजन सामाग्री लेकर दर्शन को घंटो अपनी बारी का इंतजार करते भक्त दिखे।इसी तरह दुर्गा मंदिरों में भी नवरात्रि के प्रथम दिन मां दुर्गा की पूजा अर्चना में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। सुबह से मंदिर में महिला पुरुष भक्तों की भीड़ लगने लगी मां की पूजा अर्चना कर भक्तों ने आशीर्वाद प्राप्त किया। मां के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज रहा नवरात्रि के प्रथम दिन शैलपुत्री माता की पूजा का विशेष महत्व है इस दिन उपासना से साधक को अनेक सिद्धियों की प्राप्ति होती हैं। माता की पूजा अर्चना करने के लिए महिला पुरुष भक्त बेताब दिखाई पड़े हैं पूरे दिन माता के मंदिर में हजारों भक्तों की भीड़ लगी रही क्षेत्र में जगह-जगह पर भक्तों द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया तमाम मंदिरों में हलुवा दमालू का प्रसाद भक्तों द्वारा वितरण किया गया तो कुछ मंदिरों में पूड़ी सब्जी का प्रसाद भक्तों द्वारा वितरण किया गया है। देवी मंदिरों के साथ-साथ देवी पंडालों में भी पूरे दिन हलुवा, दमालू का प्रसाद भक्तों द्वारा वितरण किया गया। जिले के नगर ग्राम कस्बे सहित विभिन्न स्थानों में हजारों पंडाल में देवी प्रतिमा स्थापित कर भक्त पूजा पाठ भजन कीर्तन अर्चन में मनन दिखाई पड़ रहे हैं।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *