शक्ति उपासना का महापर्व नवरात्रि कलश घट स्थापना के साथ आरंभ

Support us By Sharing

शक्ति उपासना का महापर्व नवरात्रि कलश घट स्थापना के साथ आरंभ

कुशलगढ|मगरी माता मंदिर पर सरस्वती मंच द्वारा नवरात्रि की शुरुआत घट स्थापना के साथ। पंडित प्रबोधचंद्र पंड्या द्वारा माता मगरी माता मंदिर पर मुख्य यजमान करणीसिंह राठौड़ एवं महेंद्र प्रताप सिंह झाला ने घट स्थापना किया गया। देवी दुर्गा का नौ दिवसीय पर्व आज 15 अक्तूबर को घट स्थापना के साथ शुरू हुआ। जिसमें हम परब्रह्म शक्ति की उपासना करके स्वयं को और अपने परिवार को दैहिक,दैविक और भौतिक तापों से मुक्ति दिला सकते हैं। देवी भागवत के अनुसार दुर्गा ही ब्रह्मा, विष्णु और महेश के रूप में सृष्टि का सृजन,पालन और संहार करती हैं। भगवान शिव के कहने पर रक्तबीज शुंभ-निशुंभ,मधु-कैटभ आदि दानवों का संहार करने के लिए देवी पार्वती ने असंख्य रूप धारण किए किंतु देवी के प्रमुख नौ रूपों(माँ शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी, सिद्धिदात्री) की पूजा-अर्चना की जाती है। इस अवसर पर अजय निगम,अजय जोशी,निर्मल पंड्या,नीलेश महेता,देवशंकर पंड्या,यतीश देसाई,कैलाश प्रजापत,राजकुमार प्रजापत,नितिन सोलंकी,सुधीर सुवर्णकार,अरुण जोशी,सुनील शर्मा,मुकेश लखारा आदि मौजूद थे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *