बासपोर्ट कॉलोनी बांसवाड़ा में बच्चों एवं महिलाओं और छोटे-छोटे बच्चों ने भजन कीर्तन एवं गरबे किए
बांसवाड़ा|विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा की दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति बहनों एवं नचिकेता गुरुकुल के तत्वाधान में आज सर्व पितृ अमावस्या के दिन राति तलाई बासपोर्ट कॉलोनी बांसवाड़ा में बच्चों एवं महिलाओं और छोटे-छोटे बच्चों ने भजन कीर्तन एवं गरबे किए गए। विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा के जिला प्रचार एवं प्रचार प्रमुख तरुणकुमार अडीचवाल ने बताया कि इस अवसर पर कॉलोनी के बच्चों एवं बहनों को भोजन मंत्र, गायत्री मंत्र,हनुमान चालीसा भी कराई गई।इस कार्यक्रम में विकास राज जी भाई साहब सतीश जी भंडारी दुर्गा वाहिनी जिला सयोजिका साक्षी दक ,नचिकेता गुरुकुल बांसवाड़ा तहसील प्रभारी शीतल भंडारी,बिनीता कंसारा,नागेंद्र दोसी मनोजभाई,आशा कंसारा,उषा शर्मा,नैना पांडे,संगीता आदि उपस्थित रहे। बच्चों और महिलाओं को संबोधित करते हुए विकास राज जी भाई साहब ने बताया कि हमें सभी त्योहार अच्छी तरह से मनाने चाहिए साथ ही हमें हमारी नदियों के नाम याद होने चाहिए हमें सुबह उठकर सर्वप्रथम अपने हथेली के दर्शन करना चाहिए,धरती माता को प्रणाम करना चाहिए और माता-पिता के सुबह उठते ही चरण स्पर्श करने चाहिए यह कार्य हमें प्रतिदिन करने हैं। इससे प्रत्येक परिवार खुशहाल एवं समृद्ध होगा। ये जानकारी तरुणकुमार अडीचवाल ने दी।