जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया फ्लैगमार्च एवं संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
मतदान के लिए आमजन को किया जागरूक एवं भयमुक्त
गंगापुर सिटी, 16 अक्टूबर। जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया एवं पुलिस अधीक्षक राजेश यादव ने सोमवार को वजीरपुर विधानसभा क्षेत्र में फ्लैगमार्च एवं संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर ने वजीरपुर विधानसभा क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केंद्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्यारौली के 3 मतदान केंद्र, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मीना बड़ौदा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वजीरपुर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेवा सहित अन्य मतदान केंद्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मीना बड़ौदा के 2 मतदान केंद्र, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बडौली के 2 मतदान केंद्र एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वजीरपुर का निरीक्षण कर कानून व्यवस्था की समीक्षा की। साथ ही जिला कलेक्टर ने मतदाताओं से शत् प्रतिशत मतदान करने सहित वोटिंग से संबंधित अन्य समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की।
इस दौरान जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा फ्लैगमार्च कर मतदान के लिए आमजन को जागरूक एवं भयमुक्त किया गया।इस अवसर पर वजीरपुर के सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम गुरु प्रसाद तँवर, गंगापुर सिटी के पुलिस उपाधीक्षक बाबुलाल बिश्नोई, वजीरपुर के सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार प्रवीण गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।