शारदीय नवरात्र के पहले दिन सजाया मां भगवती का भव्य दरबार

Support us By Sharing

शारदीय नवरात्र के पहले दिन सजाया मां भगवती का भव्य दरबार

दिल्ली के गायकों ने दी भजनों की प्रस्तुतियां बड़ी संख्या में उमडे लोग

नदबई- कस्बे में पंजाबी समाज द्वारा पहले नवरात्रि पर 37 वें महाविशाल माँ भगवती जागरण का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ किया गया। महाविशाल माँ भगवती जागरण में मैया रानी का भव्य दरबार सजाया गया। रेवाड़ी से आए कलाकरों द्वारा मैया रानी का अलौकिक श्रंगार किया गया। जागरण की शुरुआत जयपुर के रहने वाले नीलम और हरमुकुट सिंह चौधरी के परिवार द्वारा ज्योत जगाकर की गई। महाविशाल माँ भगवती जागरण में परम पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी महाराज पहुंचे। जहां श्रद्धालुओं ने महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। पंजाबी समाज अध्यक्ष जगदीश मेहंदीरत्ता ने बताया कि जागरण में कानपुर से रुचि किंकर और संदीप मस्ताना और दिल्ली से दीपक भल्ला ने भजनों की गंगा ऐसी बहाई कि श्रद्धालु भक्ति रस से सराबोर नजर आए। जागरण में कानपुर से पधारी गायिका रुचि किंकर ने शिव तांडव स्तोत्र प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। दीपक भल्ला ने माता के पंजाबी भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को थिरकने को मजबूर कर दिया।

 

कार्यक्रम कमेटी सदस्य मनोज बड़ेजा बबुआ ने बताया कि महाविशाल माँ भगवती जागरण में रूपक झांकी: दीपक कृष्णा एंड पार्टी द्वारा भगवान गणेश, शेरावाली माता, राधा कृष्ण (मयूर नृत्य) आदि मनमोहक झांकी निकाली। महाविशाल माँ भगवती जागरण में टीटू म्यूजिकल ग्रुप द्वारा शानदार भक्ति धुन की प्रस्तुति दी गई।वहीं मां भगवती जागरण में हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता रानी के दर्शन करने के लिए पहुंचे। जागरण में पूरी रात भक्तों ने माता रानी के भजनों का आनंद लिया। महाविशाल माँ भगवती जागरण के उपलक्ष में श्री राम मंदिर से जागरण ग्राउंड तक विशेष सजावट की गई।कार्यक्रम कमेटी के सदस्य अशोक शर्मा मटरू ने बताया कि पंजाबी समाज द्वारा पिछले 36 सालों से पहले नवरात्र पर महाविशाल माँ भगवती जागरण का आयोजन किया जाता आ रहा है।पंजाबी समाज द्वारा आयोजित मां भगवती के जागरण का कस्बे के लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस मौके पर भाजपा युवा नेता एवं समाजसेवी दौलत सिंह,भाजपा नेता गोविन्द चौधरी,सुरेंद्र मेहंदीरत्ता होलू, पिंटा अरोड़ा,संजय रौतवार,चैयरमेन प्रतिनिधी दिलीप सिंह,हरीया दलाल,नितिन मित्तल,प्रेम सिंह सिनसिनी,वरिष्ठ पत्रकार पीडी शर्मा,मटरू पंडित,योगराज मेहंदीरत्ता,प्रकाश खंडूजा,सोनू सहगल,प्रकाश सहगल,देशराज सहगल, कृष्णमुरारी तनेजा,पंकज चौधरी,कपिल चौधरी,शम्मी खंडूजा,पुष्कर प्रधान,महेश गुलाटी,भोलू आदि मौजूद थे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *