स्वीप कार्यक्रम के तहत पीलोदा में निकाली गई मतदान जागरूकता रैली

Support us By Sharing

स्वीप कार्यक्रम के तहत पीलोदा में निकाली गई मतदान जागरूकता रैली

आयोजित की गई विभिन्न स्वीप गतिविधियां

गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 17 अक्टूबर। जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत् मतदान प्रतिशत में वृद्धि के निर्धारित लक्ष्य को अर्जित करने एवं आमजन को मतदान प्रति जागरूक एवं भयमुक्त करने के उद्देश्य से वजीरपुर उपखण्ड की ग्राम पंचायत पीलोदा में मंगलवार को गंगापुर सिटी की विकास अधिकारी अनीता मीना एवं अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेश मीना के निर्देशन में विभिन्न स्वीप गतिविधियां आयोजित की गई। इन गतिविधियों के अंतर्गत मतदाता शपथ, मतदान जागरूकता रैली, रंगोली एवं नारा लेखन आदि गीतिविधियां संचालित की गईं।

कार्यक्रम के दौरान विकास अधिकारी एवं अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रैली को रवाना किया गया जो राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीलोदा से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार के रास्ते निकाली गई।कार्यक्रम के दौरान पहली बार मतदान करने के लिए योग्य हुए विद्यार्थी मुनेशी मीना एवं सोमदेव मीना का तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर नायब तहसीलदार बसंत कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य अनीता मीना, सहायक विकास अधिकारी मुकेश कुमार गुप्ता, ग्राम विकास अधिकारी राहुल तंवर, बीएलओ भरत सिंह गुर्जर सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *