निर्वाचन कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी-गेलडा

Support us By Sharing

निर्वाचन कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी-गेलडा

शाहपुरा में निर्वाचन में लगे प्रभारियों की बैठक हुई तथा स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया गया।आज निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एस.डी.एम.) शाहपुरा पुनीत कुमार गेलड़ा ने निर्वाचन कार्य में लगे समस्त प्रभारियों के साथ आवश्यक बैठक ली। जिसमें सभी प्रभारी अधिकारियों से अपने अपने निर्वाचन प्रभार के बारें में विस्तार से चर्चा की तथा सभी से मिशन मोड़ पर लग कर निर्वाचन कार्यों को सफलता पूर्वक व समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने को कहा गया। उन्होंने चेताया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बरदास्त नही की जाएगी।

स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत शाहपुरा, फूलिया कलां एवं बनेड़ा उपखण्ड में विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर, बैनर लगवाए गए तथा समस्त निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के द्वारा स्वीप के तहत पोस्टर / बैनर तथा नारे लेखन के साथ ही मानव श्रृंखला बनाई जाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। स्वीप दल के कला जत्था द्वारा एस0बी0आई0 बैंक शाहपुरा व आदर्श विद्या मन्दिर शाहपुरा में मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई तथा विभिन्न कलात्मक प्रस्तुतियां दी।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *