फिर दहेज की भेंट चढ़ी एक बेटी लोभियों ने ले ली युवती की जान
प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। उत्तर प्रदेश सरकार एक तरफ मिशन शक्ति व दहेज प्रथा को लेकर बड़े-बड़े वादे और बातें करती नजर आती है वही शादियां होने के बाद भी बेटियां ससुराल में सुरक्षित नहीं है। पूरा मामला है जनपद के यमुनानगर नैनी थाना क्षेत्र के साजी का पूरा गांव का जहां ससुराल में महिला की निर्मम हत्या कर दी गई। मायके पक्ष के लोगों ने थाना नैनी को लिखी शिकायत देकर मुकदमा पंजीकृत करने की बात कही तो पुलिस टाल मटोल कर लीपा पोती में जुट गई। जिससे गुस्साए लोगों ने थाना क्षेत्र के महर्षि चौराहे पर चक्का जाम कर न्याय की गुहार लगाने लगे। सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंचे जाम खुलवाने की कोशिश की जाम की झाम देख पुलिस के हाथ पाव फूल गए और किसी तरह परिजनों को समझा बूझाकर जाम खुलवाया और तत्काल मुकदमा लिखने व गिरफ्तार करने की बात कही तब जाकर परिजन माने और रास्ते को खाली किये।मृतक के मायके वालों ने जानकारी देते हुए बताया कि ससुराल वालों ने दहेज को लेकर कई महीनो से बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे। मृतक महिला के परिवार जनों ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दहेज देने के बावजूद ससुराल की तरफ से महंगी गाड़ी व दहेज के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा था जब तक मांग पूरी करते तब तक ससुराल वालों ने बेटी की हत्या कर दी।परिजन और पास पड़ोस के लोगों ने मिलकर ससुराल पक्ष के लोगों से बात करने की कोशिश कि उसके पहले ही बेटी की हत्या का मामला प्रकाश में आ गया।