अवैध रूप से सरकारी जमीन पर कब्जा होने की वजह से विकास कार्य बाधित

Support us By Sharing

अवैध रूप से सरकारी जमीन पर कब्जा होने की वजह से विकास कार्य बाधित

प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत शिवराजपुर ग्राम सभा में सरकारी जमीन में कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है जिस वजह से शिवरजपुर गांव का विकास बाधित है। गांव में सभी जरूरी विकास निर्माण कार्य रुके हुए है।ग्राम प्रधान नीलम सिंह पत्नि प्रभाकर सिंह निवासिनी शिवराजपुर तहसील बारा जनपद प्रयागराज को अपने ग्रामसभा में केंद्र सरकार व राज्य सरकार के मंशा अनुरूप पेय जल योजना व खेल मैदान (स्टेडियम) खाद गड्ढा का निर्माण कराना मुुश्किल हो गया है। महिला ग्राम प्रधान शिवराजपुर ने लिखित शिकायत कर बताया कि ग्रामसभा में स्थित आराजी संख्या-35 (बंजर भूमि) उक्त योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु प्रचुर ,पर्याप्त भूमि है जिस पर गाँव सभा के ही कुछ व्यक्तियों ने अनाधिकृत रूप से कब्जा किया है।उक्त आराजी को अनाधिकृत रूप से अतिक्रमणीयकर्ताओ से मुक्त कराते हुए उक्त शासकीय योजनाओ को क्रियान्वित किया जाना नितांत आवश्यक है। जिससे ग्राम सभा में सरकार की मनसा अनुरूप विकास कार्य संभव हो सके। आराजी संख्या 558 स्थित मौजा- शिवराजपुर परगना व तहसील बारा जनपद प्रयागराज को अनाधिकृत अतिक्रमणकर्ताओं से मुक्त कराएं जिससे शासकीय पेयजल योजना ,खेल मैदान ,मिनी जिम व खाद गड्ढा का निर्माण ग्रामवासियों के सहूलियत के लिए किया जा सके और शिवराजपुर गांव का चहुमुखी विकास संभव हो सके।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!