एम. एस. सी रसायन विज्ञान छात्राओं ने मतदाताओं को किया जागरूक
गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 21 अक्टूबर। अग्रवाल कन्या महाविद्यालय में नियमित संचालित एम. एस. सी रसायन विज्ञान छात्राओं द्वारा लोकतंत्र महापर्व में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु कदम बढ़ते हुए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. बी. एस. गुर्जर ने बताया कि महाविद्यालय में संचालित नियमित पाठ्यक्रम एम. एस. सी रसायन विज्ञान छात्राओं गरिमा सिंघल, श्वेता मंगल, खुशी गोयल, अंकिता सेंगर, रेनू जाटव, निधि शर्मा, अंजली आदि द्वारा मतदाता जागरूकता संबंधी पोस्टर के माध्यम से महाविद्यालय छात्राओं एवं आम मतदाताओं को लोकतंत्र महापर्व में अपना वोट देने का महत्व समझाया। इस अवसर पर शपथ लेते हुए कहा कि मतदान करना हमारा नैतिक दायित्व है। कार्यक्रम में छात्राओं ने रंगोली, नारा लेखन, वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड के बारे में छात्राओं को वोट के प्रति जागरूक किया। महाविद्यालय सचिव अरविंद गोयल पत्रकार ने बताया कि महाविद्यालय में एमएससी रसायन विज्ञान एवं एमए भूगोल पाठ्यक्रम संचालित हैं जिसमें छात्राओं को नियमित सैद्धांतिक एवं प्रयोगात्मक शिक्षा प्रणाली से निरंतर अध्ययन करवाया जा रहा है। इस अवसर पर व्याख्याता अशोक जांगिड़, अंकिता मित्तल, डॉ. एस. डी खान, यशवंत स्वर्णकार, अमित खंडेलवाल आदि समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित थे