श्यारौली में आयोजित की गई विभिन्न स्वीप गतिविधियां
मतदाता जागरूकता से संबंधित समस्त ऐप करवाए गए डाउनलोड
गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 21 अक्टूबर। जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत् मतदान प्रतिशत में वृद्धि के निर्धारित लक्ष्य को अर्जित करने एवं आमजन को मतदान प्रति जागरूक एवं भयमुक्त करने के उद्देश्य से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्यारौली में शनिवार को विभिन्न स्वीप गतिविधियां आयोजित की गई। इन गतिविधियों के अंतर्गत मतदाता शपथ, नारा लेखन, मेंहदी एवं रंगोली मांडना आदि गीतिविधियां संचालित की गईं।
इस दौरान मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेश मीना एवं अतिरिक्त विकास अधिकारी घनश्याम मीना द्वारा उपस्थित समस्त कर्मचारियों एवं मतदाताओं को सी विजिल (cVIGIL), सक्षम, के.वाई.सी. एवं वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करवाकर इनके उपयोग के बारे में विस्तार से बताया गया।
साथ ही उन्होंने 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं, 40% से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को होम वोटिंग सुविधा उपलब्ध करवाई जाने वाली पहल के बारे में भी आमजन को अवगत कराया। इस दौरान विकास अधिकारी द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राजस्थान विधानसभा चुनावों में मतदान के दौरान उम्मीदवारों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए ई.वी.एम. बैलेट पेपर पर उम्मीदवारों के फोटो प्रदर्शित करने के प्रावधान के बारे में भी बताया गया।
इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी मुकेश कुमार गुप्ता, कनिष्ठ सहायक संदीप कुमार शर्मा , स्वीप प्रकोष्ठ के कनिष्ठ सहायक अमितेश बैरवा एवं सह प्रभारी बंसीलाल बैरवा आदि उपस्थित रहे।