महावीर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्टूडेंट लेड कॉन्फ्रेंस का आयोजन
कुशलगढ।बांसवाड़ा।अरुण जोशी ब्यूरो चीफ। 21 अक्टूबर। महावीर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्टूडेंट लेड कॉन्फ्रेंस का आयोजन रखा गया, जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न विषयो पर प्रोजेक्ट तैयार किए गए। कार्यक्रम में समस्त अभिभावकों एवं नगर के गणमान्य नागरिकों द्वारा छात्र-छात्राओं के प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया गया। विद्यार्थियों द्वारा अलग-अलग विषयों पर शिक्षाप्रद नाटक प्रस्तुत किये गये। विज्ञान के चमत्कार कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यार्थियों ने विज्ञान के अनूठे एवं चमत्कारी प्रयोगो को उत्कृष्टता के साथ प्रस्तुत किया। साथ ही गणित एवं सामाजिक विज्ञान विषयों पर नवाचार के प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए गए।
समस्त प्रोजेक्ट देखकर अभिभावकों एवं नगर के समस्त नागरिकों द्वारा छात्र-छात्राओं की भूरी भूरी प्रशंसा कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में आगंतुक नगरवासियों एवं अभिभावक गण का ब्लड ग्रुप परीक्षण कक्षा ग्यारहवीं के बालक बालिकाओं द्वारा किया गया जिसे देख कर प्रत्येक अतिथि अचंभित रह गए। अतिथियों का स्वागत महावीर पब्लिक स्कूल के निदेशक प्रशांत नाहटा, प्रधानाचार्य अर्जुन सिंह बारोट एवं उपप्रधानाचार्य श्रीमती मेघा जैन द्वारा माल्यार्पण द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक एवं नगर जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अंकित निगम द्वारा किया गया। कार्यक्रम के प्रभारी वसुंधरा चौहान रहेl उक्त जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी चैतना वैष्णव द्वारा दी गई।