स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए प्रशासन कटिबद्ध: जिला निर्वाचन अधिकारी
भरतपुर, 21 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें जिले के मीडियाकर्मियों को विज्ञापन अधिप्रमाणन, पेड न्यूज व मीडिया से सम्बंधित चुनाव आयोग के प्रावधानों की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा भी उपस्थित रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। जिले में प्रत्येक मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके इसके लिए आवश्यक कदम उठाये गये हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास रहेगा कि पिछले चुनाव में कम मतदान वाले क्षेत्रों में इस बार सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा स्वीप गतिविधियों के तहत किये गये नवाचारों की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 21 विभागों के सहयोग से लगातार मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं। 29 सेक्टर अधिकारियों को नियुक्त कर मतदाताओं से व्यक्तिशः सम्पर्क करने की जिम्मेदारी दी गयी है। उन्होंने बताया कि महिला मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए 9 हजार 500 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के माध्यम से स्वीप गतिविधियां चलायी गयी हैं।
18 लाख 71 हजार 758 कुल मतदाता –
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि डीग व भरतपुर जिलों के 7 विधानसभा क्षेत्रों में 1 हजार 763 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं जिनमें 1471 ग्रामीण बूथ तथा 293 शहरी बूथ हैं। उन्होंने बताया कि 18 लाख 71 हजार 758 कुल मतदाता हैं जिनमें से 9 लाख 97 हजार 289 पुरूष, 8 लाख 74 हजार 450 महिला मतदाता एवं 19 थर्ड जेंडर हैं। उन्होंने बताया कि पिछले विधानसभा चुनाव 2018 में 71.88 प्रतिशत मतदान हुआ था जिन क्षेत्रों में 65 प्रतिशत से कम मतदान हुआ उन्हें चिन्हित कर मतदान केन्द्रवार कार्ययोजना बनाई गयी है। प्रशासन का उद्देश्य रहेगा कि सभी मतदाता निर्भीकता से स्वतंत्र होकर मतदान करें।
मोबाईल ऐप बने उपयोगी
जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव आयोग के मोबाइल ऐप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव आयोग के मोबाईल ऐप उपयोगी साबित हुए हैं। आदर्श आचार संहिता सम्बंधी शिकायतें घर बैठे ऐप पर की जा सकती हैं। प्रशासन ने सी-विजिल ऐप पर प्राप्त सभी शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए निर्धारित समय में निस्तारण किया है। दिव्यांग मतदाताओं के लिए सक्षम ऐप तथा आम मतदाताओं को मतदाता सूची से सम्बंधित जानकारी वीएचए ऐप की जानकारी दी गयी हैं जिससे आम मतदाताओं को घर बैठे जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि मतदाता जागरूकता के चलते अब तक 1 लाख से अधिक ई-संकल्प पत्र भरे जा चुके हैं। उन्होंने 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के लिए होम वोटिंग सुविधा की चर्चा करते हुए कहा कि जिले में विधानसभा क्षेत्रवार इसकी तैयारी कर ली गयी है, चल मतदान केन्द्र की सुरक्षा के पूरे इंतजाम किये गये हैं। उन्होंने बताया कि पारदर्शिता व निष्पक्षता के लिए मतदान दलों की नियुक्ति रेण्डमाईजेशन के माध्यम से की जायेगी तथा ईवीएम व वीवीपैट का मतदान केन्द्रों का निर्धारण भी रेण्डमाईजेशन के माध्यम से किया जायेगा।
आम मतदाता भयमुक्त होकर करें मतदान: जिला पुलिस अधीक्षक
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आम मतदाता भयमुक्त होकर मत डाल सकें इसके लिए अर्द्धसैनिक बल एवं पुलिस की पर्याप्त कंपनियां तैनात रहेंगी। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्रवार फ्लैग मार्च के द्वारा आम मतदाताओं को निर्भीकता से मताधिकार का प्रयोग के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक विभिन्न स्थानों पर लगभग 2.50 करोड़ रूपये एफएसटी एवं पुलिस दल द्वारा जब्ती की कार्रवाई की गयी है। आबकारी विभाग द्वारा 128.16 लीटर देशी, 3.78 लीटर अंग्रेजी, 13.65 लीटर बीयर, 243 लीटर हथकड तथा 16 हजार लीटर वाश जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय सुरक्षा बलों की इस बार 66 कंपनियां आयेंगी, 27 स्थानों पर अंतर्राज्यीय सीमा पर नाके संचालित किये जा रहे हैं, एफएसटी की टीम भी निरंतर क्षेत्र में कार्य कर रही है।
पीपीटी के माध्यम से दी नये प्रावधानों की जानकारी
मीडिया प्रकोष्ठ द्वारा पीपीटी के माध्यम से विज्ञापन अधिप्रमाणन के लिए चुनाव आयोग के प्रावधान एवं अधिप्रमाणन के समय इलैक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया से अपेक्षा के बारे में जानकारी दी गयी। पीपीटी द्वारा पेड न्यूज निर्धारण की प्रक्रिया तथा पेड न्यूज प्राप्त होने के माध्यम एवं प्रिंट इलैक्ट्रॉनिक मीडिया को बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से बताते हुए उनकी शंकाओं का समाधान किया गया। इस अवसर पर उपनिदेशक जनसम्पर्क हरिओम सिंह गुर्जर, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी राहुल आसीवाल ने पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी। कार्यशाला में जिले के प्रिंट, इलैक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थानों के सभी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।