सेना का कर्नल बन करोड़ों की ठगी करने वाला गिरफ्तार
10 हजार रू ईनाम घोषित कर रखा था भीलवाड़ा पुलिस ने
भीलवाड़ा, मूलचन्द पेसवानी/ भीलवाड़ा जिले की गुलाबपुरा पुलिस ने युवाओं को अपने जाल में फंसा कर सरकारी नौकरी का झांसा दे करोडों रूपये डकारने वाले कर्नल को गिरफ्तार किया है। 10 हजार रू का ईनामी ठग प्रेम सिंह उर्फ छीतर सिंह उर्फ कर्नल को गिरफ्तार कर पुलिस पुछताछ कर रही है।
रविवार को गुलाबपुरा पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी का दिन रहा है। पुलिस ने बताया की नोकरी का झांसा देकर करोड़ो रुपए हजम करने वाला 10 हजार का इनामी ठग आज पुलिस की गिरफ्त में आ गया है।
जानकारी के अनुसार राजेश कुमार जांगिड निवासी लक्ष्मणगढ ने गुलाबपुरा पुलिस में रिपोर्ट दी थी वर्ष 2021 में मैने पटवारी की परीक्षा दी तथा मेरी भाभी आशा ने रीट की परीक्षा दी। मेरे साले राकेश ने ग्राम सेवक की परीक्षा दी। मेरे मामी ससुर के लडके राजेश कुमार ने रीट की परीक्षा दी। इसी दौरान मेरी भाभी संगीता के आयुर्वेदिक उपचार हेतु आगुचा जिला भीलवाडा में ईलाज के सम्बन्ध में फरवरी 2021 में मेरा आना जाना हुआ। वहां मेरा परिचय प्रेम सिंह बैसला उर्फ छितरमल कर्नल से परिचय हुआ। उसने उसको व रिश्तेदारों को नौकरी दिलाने के नाम से बहत्तर लाख रूपये मांगे और कहा कि मैं तुम्हारे परिवार के चारों जनो की नौकरी लगा दूंगा। विश्वास करके पेतीस लाख पचहत्तर हजार रुपये सांवरिया होटल गुलाबपुरा में दिये गये। उसके बाद छत्तीस लाख पचहत्तर हजार रूपये आश्रम में दिये। परीक्षा में चयन नही हुआ। अपनी रकम का तकाजा किया। तो धमकाया कि कोई रकम नही मिलेगी आयन्दा रुपयों की मांग की तो तुम्हें जान से खत्म करवा दूंगा।
जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाडा ने प्रकरण की गंभीरता में इस राज्य स्तरीय ठग पर दस हजार रू का ईनाम घोषित कर रखा।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भीलवाडा विमल सिह नेहरा व पुलिस उप अधीक्षक वृत गुलाबपुरा लोकेश मीना के सुपरविजन मे सुगनसिंह थानाधिकारी गुलाबपुरा ने सेना का कर्नल बता लोगो को नौकरी लगाने के नाम पर झांसा दे 72,50,000 रूपये हडप लेने वाले तथाकथित प्रेम सिंह उर्फ छीतर सिंह उर्फ कर्नल की गिरफतारी हेतु टीम का गठन किया। टीम ने सात दिन तक उदयपुर राजसमन्द व देलवाडा में अथक प्रयास कर तथाकथित कर्नल प्रेम सिंह उर्फ छीतर सिंह बैसला को गिरफतार किया। देलवाडा में तथाकथित कर्नल लोगो में अपनी धाक जमाने के लिये गरबा का आयोजन करवा रहा था।
भारतीय सेना से तथाकथित कर्नल प्रेमसिह का हो रखा है कोर्टमार्शल- प्रेमसिह उर्फ छीतरमल बैंसला का सन 1998 में जहाजपुर थाने के भारतीय सेना और बैंक में नौकरी लगाने के प्रकरण में चालान होने तथा 2003 में न्यायालय द्वारा सजायाप्त होने की सुचना पर भारतीय सेना द्वारा कोर्टमार्शल किया गया था।
पैरोल के लिये भी किया फर्जीवाडा-तथाकथित झांसेबाज कर्नल प्रेम सिह बैंसला उर्फ छीतरमल को फर्जी नौकरी लगाने के नाम रूपये ऐंठने एवं जाली नियुक्त पत्र तैयार करने के मामले में 07 वर्ष सश्रम कारावास की सजा हुयी। सजा के दौरान पैरोल के लिये गांव वालों द्वारा जमानत देने से इन्कार करने पर फर्जी तरीके से निवाई जिला टोंक का मकान का किरायानामा तैयार कर पैरोल की जमानत भी हत्या के मामले में सजायाप्ता जेल के बंदी के परिजनो से करवायी तथा तस्दीक शुदा जमानत तहसील कार्यालय देवली से सेवानिवृत कर्मी के परिजनो से करवायी । प्रेम सिह बैसला ने देवली तहसील में कार्यरत भोजाराम को शेयर मार्केट में धन दुगुना करने का लालच देकर पेंशन के 50 लाख रूपये डकार लिए तथा उसकी मृत्यु के बाद भोजाराम के परिजनो को लालच दिया कि वह पैरोल पर आकर उनके रूपये लोटा देगा। इसके लिये तस्दीक शुदा जमानत की आवश्यकता है तथा उनको घर की तस्दीक शुदा 02 लाख रूपये की जमानत देने को कहा। स्व० भोजाराम की पत्नि ने स्वयं की घर की तस्दीक शुदा जमानत दी तथा प्रेमसिह के पैरोल से नही जाने के कारण जमानत जप्त हो गयी तथा भोजाराम के परिजनो को जुर्मानें के 02 लाख रूपयें भी जमा कराने पडे।
बैसला ने सैन्यकर्मी के भी लगाया 92 लाख का चूना-मि0 नटवरलाल इतना शातिर निकला कि पैरोल से फरारी के दौरान देवली के रिटायर्ड सैन्यकर्मी तथा उसके परिजनो को अच्छी सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 92 लाख की चपत लगा दी जिसका मामला देवली थाना में दर्ज हो कर तथाकथित ठग कर्नल प्रेमसिह बैसला वाछित हैं ।
सरकारी अध्यापिका से कर्नल बनकर की चैथी शादी-तथाकथित कर्नल प्रेमसिह बैसला ने अपने आप को भारतीय सेना का कर्नल बता कर सरकारी अध्यापिका को अपने प्रेमजाल में फंसा कर शादी कर ली। कर्नल प्रेमसिह बैसला जैल से 40 दिन की पैरोल के दौरान अध्यापिका के घर पर ही रूकता तथा छुटटी पुरी होने की बात कहकर पुन जैल में चला जाता।
बैसला बलात्कार के मामले में भी जा चुका है जैल
सन 2014 में पीपल खूंट पुलिस थाने में दर्ज बलात्कार के प्रकरण में तथाकथित कर्नल प्रेमसिह बैसला को पुलिस ने गिरफतार किया था उक्त प्रकरण में आरोपी ने अपने खेत में काम करने वाली मजदूर महिला को शादी का झांसा दिया तथा थोडे दिन साथ रखशारीरिक शोषण कर महिला को वापस छोड दिया था।
बैसला ने युवाओं को सरकारी नौकरी लगाने का झांसा दे करोडों रूपये ऐठना कबूल किया-तथाकथित कर्नल प्रेमसिह बैसला ने राजस्थान के सीकर, झुन्झुनू, जोधपुर, कुचामन, जयपुर, टोंक, कोटा व भीलवाडा के बेरोजगार युवाओ को सरकारी नौकरी लगाने का झांसा दे बडी रकम ऐंठना स्वीकार किया तथा कोतवाली टोंक, टोडारायसिंह, देवली थानो में वान्टेड है। यह आरोपी बासंडा थाना चैथ का बरवाडा जिला सवाई माधोपुर हाल काली के बाग के पीछे गुर्जर मोहल्ला वार्ड नम्बर 16 निवाई जिला टोंक का निवासी है तथा कई थानों में मुकदमें है।