पुलिस नाकाबंदी के दौरान 7 मोबाइल फोन 1 फर्जी डेबिट कार्ड 1 चेक बुक 2 आधार कार्ड 1 पेन कार्ड और 5 लाख 30 हजार 500 रूपए सहित एक स्कार्पियो गाडी की जप्त
नगर:–राजस्थान में 2023 के विधानसभा चुनावो की तारिख की घोषणा होने के बाद और आचार संहिता लागू होने पर राजस्थान पुलिस अपने एक्शन मोड में काम कर रही है। जगह-जगह नाकाबंदी कर सभी वाहनों की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है। जिससे चुनावो को प्रवाहित करने को लेकर कोई अवैध देशी शराब,अवैध हतियार और धनराशी व अन्य सामग्री तो नहीं ले जा रहा है।
जालुकी थाना अधिकारी हीरालाल मीणा ने बताया कि पुलीस अधीक्षक डीग बृजेश ज्योति की आदेशों की पालना करते हुए, नाकाबांदी कर चैकिंग अभियान चलाए जा रहे। आज अलवर भरतपुर मार्ग पर जालुकी चौराहा पर नाकाबंदी के दौरान अलवर की तरफ़ से एस आर 93 सी 1179 नंबर की एक तेज गति से सफेद रंग कि स्कॉर्पियो गाड़ी आ रही थी, जिसको रोका और उसमें बैठे तीन युवक पुलीस को देख कर सकपका गए और गाड़ी की तलाश ली गई तो उनके पास रखे बैग को खोलकर देखा गया। बैग की तलाशी ली गई तो उसमे 7 एनड्राईड मोबाइल फोन,1 फर्जी डेबिट कार्ड, 1 चेक बुक, 2 आधार कार्ड ,1 पेन कार्ड और 5 लाख 30 हजार 500 रूपए नकद मिले। गाड़ी में बैठे तीनो युबको को गिफ्तार कर जालूकि पुलीस ने तीनो युवकों से गहनता से पुछताछ की तो, उन्होने इन पैसे को ठगी कर लाना बताया और इन मोबाइलों के जरिए भोले वाले लोगों को सेक्स टोरसन व उनकी अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर उनको धमकी देकर उनसे मोटी रकम ऐठने का काम करते है, तीनो युवक डीग जिले के अंतर्गत आने वाले गांव
1. सैकूल पुत्र आसीन जाति मेव उम्र 32 साल निवासी झैझपुरी थाना कैथवाडा जिला डीग 2. याहाया पुत्र डिडडी जाति मेव उम्र 25 साल निवासी दाहनाका थाना पहाडी जिला डीग 3. जाविर पुत्र डिडडी जाति मेव उम्र 28 साल निवासी दाहनाका थाना पहाडी होना बताया।
जालुकी पुलीस के द्वारा सभी ठगों से से गहनता से पूछताछ की जा रही इनके तार और भी साईबर ठगो से जुडे हो सकते है। क्योंकि मेवात के अंदर आए दिन जगह जगह की पुलिस डेरा डाले रहती है। ठगी के मामलो मे ठगो पकड़कर ले जाती है। तीनों युवकों के खिलाफ जालुकी पुलिस ने आईटी एक्ट और साईबर ठगी का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई चालू कर दी है।