महाष्टमी पर देवी पांडालों में उमड़ा आस्था का जन सैलाब गूंज रहे देवी मां के जयकारे

Support us By Sharing

महाष्टमी पर देवी पांडालों में उमड़ा आस्था का जन सैलाब गूंज रहे देवी मां के जयकारे

प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। दुर्गा पूजा पंडालों व देवी मंदिरों में नवरात्रि की महा अष्टमी को भारी भीड़ उमड़ी। चंहुओर मेला जैसा माहौल देखा गया देवी के जयकारों के साथ लोग देवी का दर्शन कर रहे हैं। पंडाल के अंदर विराजित मां दुर्गा की प्रतिमाओं की फोटो लेने के साथ ही सेल्फी भी ली जा रही है। पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है। शारदीय नवरात्र की महा अष्टमी तिथि पर नवदुर्गा के आठवें स्वरूप में अमोघ सिद्धियों की दाता मां महागौरी की झांकियां सजाई गई चारभुजा वाली मां की झांकी के दर्शन के लिए भक्तों का देवी मंदिरों में सुबह से शाम तक तांता लगा रहा। शांत और सौम्यता लिए गौर वर्ण वाली महागौरी के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतार लगी रही।मान्यता है कि इनकी कृपा से अलौकिक सिद्धियां प्राप्त होती हैं। पूरे क्षेत्र में पूजा अर्चना के साथ ही विविध धार्मिक आयोजन हो रहे हैं कहीं देवी जागरण तो कहीं भंडारा चल रहा है कहीं कन्याओं को देवी के रूप में पूजा जा रहा है। विकासखंड जसरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा रेही में आदर्श नवदुर्गा पूजा बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया जा रहा है मां की 12 फिट की ऊंची प्रतिमा जो बड़ी ही मनमोहक छटा बिखेर रही है। इस मनमोहक दृश्य को देखने के लिए क्षेत्र के लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!