भारत मंडपम दिल्ली में होगा सिंधु सभा का राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन
भीलवाड़ा|भारतीय सिंधु सभा का राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन भारत मंडपम दिल्ली में होगा। उसमें सिंधु तीर्थ, सिंधी विश्वविद्यालय, आदि मांगों पर विचार-विमर्श कर आगे सरकार से इसकी मांग की जाएगी।
भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय मंत्री महेंद्र तीर्थंनी ने आज भीलवाड़ा में इसकी जानकारी दी। उन्होंने यहां हरिशेवा उदासीन सनातन आश्रम में बैठक में सभी को विस्तार से जानकारी देकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आव्हान किया।
नगर प्रवक्ता किशोर लखवानी ने बताया कि महेन्द्र तीर्थानी एवं सिंधुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक समिति के अध्यक्ष केवल प्रकाश किशनानी आज हरि शैवा सनातन मंदिर में महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम जी की कुशल क्षेम पूछने आये थे। इस दौरान हुई बैठक में किशनानी ने कहा कि 1947 में विभाजन का दर्द सबसे अधिक सिंधी समाज को मिला, उन्हें पूरे देश में अलग अलग राज्यों मे बसेरा करना पड़ा, इस कारण अपनी भाषा का संपूर्ण विकास नहीं हो पाया।
इस दौरान संभाग प्रभार,जिला एवं नगर के अध्यक्ष एवं महामंत्री, एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सिंधी भाषा के सर्टिफिकेट कोर्स के लिए चल रही कक्षाओं, बाल संस्कार शिविरों के सफल संचालन एवं भीलवाड़ा की नवगठित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह के बारे मे भी विचार विमर्श किया गया।
बैठक में संभाग प्रभारी वीरूमल पुरसानी, जिलाध्यक्ष परमानंद गुरनानी, ओमप्रकाश गुलाबानी ने भी अपने विचार रखे।
इस अवसर पर जिला महामंत्री किशोर कृपलानी, नगर अध्यक्ष परमानंद तनवानी, नगर महामंत्री नरेंद्र रामचंदानी, संरक्षक भगवानदास नथरानी सह मंत्री राजकुमार खुशलानी, जितेन्द्र रंगलानी, ओमप्रकाश गुलाबानी उपस्थित थे।