संभागीय आयुक्त व पुलिस महानिरीक्षक ने की चुनाव तैयारियों की समीक्षा

Support us By Sharing

स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए अधिकारी प्रो-एक्टिव होकर कार्य करें – संभागीय आयुक्त

भरतपुर, 23 अक्टूबर। सम्भागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने कहा कि सभी अधिकारी स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सक्रियता से कार्य करते हुए चुनाव आयोग के निर्देशों की पालना सुनिश्चित करें।
संभागीय आयुक्त सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में भरतपुर एवं डीग जिले के अधिकारियों के साथ विधानसभा आम चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक रूपिन्दर सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु, जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, जिला कलक्टर डीग शरद मेहरा, पुलिस अधीक्षक डीग बृजेश ज्योति उपाध्याय सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे। सम्भागीय आयुक्त ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव की तैयारियों को सभी अधिकारी गम्भीरता से लेते हुए आयोग की मंशानुरूप सभी कार्यों को समयबद्ध रूप से पूरा करें। उन्होंने कहा कि भयग्रस्त क्षेत्रों में उपखण्ड अधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक मतदान केन्द्रवार भ्रमण कर आममतदाताओं से संवाद करें। उन्हें जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रबंधों की जानकारी देकर निर्भीक मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि असमाजिक तत्वों एवं आम मतदाताओं में भय पैदा करने वाले अपराधियों को चिन्हित कर उन्हें पाबंद की कार्यवाही समय पर पूरी करें।
सम्भागीय आयुक्त ने कानून व्यवस्था की दृष्टि से सभी मतदान केन्द्रों का संयुक्त भ्रमण कर आंकलन करने, क्षेत्र में तैनात उडन दस्ता दल को सक्रिय करते हुए अन्तर्राज्यीय सीमाओं से आने वाले वाहनों की जांच कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने दोनों जिलों में सड़क मार्गों पर स्थित टोल नाकों के पास एफएसटी टीम, परिवहन विभाग एवं वाणिज्य कर विभाग से वाहनों की जांच कराकर संयुक्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिले में जो भी अनुज्ञापत्रधारी हथियार अभी तक जमा नहीं हुए हैं उन्हें तीन दिवस में नोटिस देकर जमा कराना सुनिश्चित करें।
सम्भागीय आयुक्त ने विधानसभावार तैयारियों की विस्तृत रूप से समीक्षा कर सभी रिर्टनिंग अधिकारियों, पुलिस उपाधीक्षक से विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्र में संयुक्त भ्रमण कर मतदाताओं से सीधा संवाद करने एवं भयमुक्त होकर मतदान के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिये। उन्होंने परिवहन विभाग एवं वाणिज्य कर विभाग द्वारा वाहनों की जांच को प्रोपर रूप से करते हुए सीजर के लिए सम्बंधित एफएसटी को भी सूचना देने के निर्देश दिये।
पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि सीमावर्ती राज्यों से लगती हुई चैक पोस्ट को प्रीवेंटिव एक्शन लेने के लिए पाबंद करें तथा प्रभावी कार्यवाही कर चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण करायें। उन्होनंे भयग्रस्त क्षेत्रों में चुनाव को प्रभावित करने वाले असमाजिक तत्वों को पाबंद करने की कार्रवाई समय पर करने तथा प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को संयुक्त रूप से रूटमार्च करने के निर्देश दिये। उन्होंने अवैध शराब, प्रतिबंधात्मक सामग्री व नकदी के परिवहन को पूरी तरह रोकते हुए संयुक्त जांच करने के निर्देश दिये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में मुस्तैदी से कार्य करें, आम मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए वोटर हेल्प लाइन ऐप, सी-विजिल ऐप के बारे में भी जानकारी दें। उन्होंने 10 लाख से ऊपर की नकदी को सीज करते समय आयकर विभाग को भी सूचना देने, आदर्श आचार संहिता की पालना पारदर्शिता से कराने के निर्देश दिये। उन्होंने होम वोटिंग करने वालों से फॉर्म 12 डी वितरण करवाकर समय पर भरवाने तथा सभी प्रकार की सूचनाऐं अपडेट रखने के निर्देश दिये।
जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर ने सभी अधिकारियों को मतदान केन्द्रों के निरीक्षण, क्षेत्र में भ्रमण एवं प्रतिबंधात्मक सामग्री के आवागमन को पूरी तरह बंद करने के निर्देश दिये। जिला कलक्टर डीग एवं जिला पुलिस अधीक्षक डीग ने भी चुनाव तैयारियों के बारे में जानकारी दी। अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी रतन कुमार ने पीपीटी के माध्यम से विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में उपखण्डवार जानकारी दी। इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद दाताराम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकगण, दोनों जिलों के रिटर्निंग अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षकगण एवं सम्बन्धित प्रकोष्ठों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *