ट्रैक्टर से रौंद कर युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने किया खुलासा, छोटा भाई ही निकला हत्यारा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
भरतपुर- 26-अक्टूबर बयाना क्षेत्र के गांव अड्डा में ट्रैक्टर से कुचलकर निर्दयतापूर्वक एक युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने कुछ ही घंटे में खुलासा कर मृतक के छोटे भाई को ही अपने बड़े भाई की ट्रैक्टर से रौंदकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर गहन पूछताछ शुरू की है। वही इस मामले में पुलिस की सक्रियता व तत्परता की चहुंओर चर्चाएं होने लगी हैं। इस हत्याकांड का खुलासा करने में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश किलानिया व सदर थाना प्रभारी जयप्रकाश परमार की भूमिका काफी महत्वपूर्ण बताई है। बुधवार को कई मीडिया ग्रुप ने इस गांव के ही कुछ लोगों को हत्या का आरोपी बताते हुए ऐसी खबरें चलाई थी कि पुलिस व आमजन भी उलझन और भ्रम में पड़ गए थे । उन खबरों के अनुसार निर्दोष लोग हत्या के आरोपी बन रहे थे
किंतु पुलिस ने सतर्कता व सुझबुझ का परिचय देते हुए इस मामले की असलियत का खुलासा कर दिया। जो सोशल मीडिया पर वायरल हुई लाइव वीडियो में स्पष्ट नजर आ रहा था ।थाना प्रभारी जयप्रकाश परमार ने बताया कि इस हत्याकांड के मामले में गांव अड्डा निवासी मृतक नरपत सिंह के सगे छोटे भाई दामों उर्फ दामोदर को गिरफ्तार कर अनुसंधान किया जा रहा है। वहीं उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर से ट्रैक्टर से अपने भाई को रोंदने से पहले दामोदर व नरपत का दूसरे पक्ष के बहादुर सिंह दरब सिंह आदि के साथ झगड़ा हुआ था। इस झगड़े में दामोदर के परिजनों के काफी छोटे आई थी बस इसी बात पर बहादुर सिंह पक्ष के लोगों को सबक सिखाने वह हत्या के झूठे मुकदमे में फसाने के लिए दामोदर ने अपने ही बड़े भाई की ट्रैक्टर से रौंद कर हत्या कर दी हालांकि दामोदर अब यह कह रहा बताया की ओर से उसे पता नहीं था और ट्रैक्टर उसके भाई पर अनजाने में चढ़ गया था। जबकि वीडियो में ट्रैक्टर को नरपत के ऊपर से कई बार निकाला गया है। इस घटना के बाद मृतक के तीसरे भाई विनोद ने बहादुर सिंह पक्ष के कई नामजद लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। जिस पर पुलिस ने आरोपियों को पूछताछ के लिए डिटेन किया है।