विद्यार्थियों द्वारा मतदाता जागरुकता रैली का किया आयोजन
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पनोतिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के शारीरिक शिक्षक ओम प्रकाश चौधरी के निर्देशन में पनोतिया गांव के मतदाताओं को निर्भीक रुप से अपने वोट का उपयोग करते हुए शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरुकता रैली का आयोजन किया गया l रैली को विद्यालय के मुख्य द्वार से प्रधानाचार्य विपिन कुमावत द्वारा हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया l रैली के द्वारा विद्यार्थियों ने गांव के प्रत्येक मतदाता को बिना किसी डर व लालच के अपने वोट का उपयोग करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित नारों को शंखनाद के रूप में गुंजायमान करते हुए लोगों को जागरुक किया l रेली में प्रभारी ओम प्रकाश चौधरी के साथ विद्यार्थीयों ने गांव में मतदाता प्रेरणा पोस्टर द्वारा लोगों को मतदान का महत्व बताया तथा प्रत्येक विद्यार्थी को घर घर जाकर मतदाताओं को 25 नवम्बर को उत्सव के रूप में मनाने हेतु प्रेरित करने का संकल्प दिलाया l
इस मौके पर विद्यालय के प्रकाश चंद्र चौधरी, जगदीश प्रसाद तेली, वीरपाल कोर, मेघा चौधरी भोलू राम गुर्जर, देव दीप कंवर, प्रिंस चौहान, महेश कोली, अजय कुमार छिपा, कर्मा चौधरी, रवि प्रकाश शर्मा, कुलदीप व्यास, मोहित कुमार वैष्णव व ग्रामीण जन उपस्थित थे l