माहेश्वरी समाज में भी जेंडर गैप को लेकर चिंता

Support us By Sharing

माहेश्वरी समाज में भी जेंडर गैप को लेकर चिंता

समाज ने पुरानी चाबी तो ले ली लेकिन नहीं समस्याओं के लिए नई चाबी बनानी होगी -हरिमोहन बांगड़

भीलवाड़ा 28 अक्टूबर समाज ने पुराने चाबी तो ले ली लेकिन नई समस्या के लिए नई चाबी बनानी होगी यह बात श्री सीमेंट लिमिटेड के अध्यक्ष हरि मोहन बांगड़ ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा उन्होंने समाज में जेंडर गैप बढ़ रहा है उसके बारे में चिंता व्यक्त की है लेकिन समाज की ओर से जिस बहन ने तीसरी कन्या का जन्म दिया उसे प्रोत्साहन स्वरूप योजना चलाई जा रही है इस योजना के तहत समाज में जनसंख्या बढ़ाना नहीं है बल्कि एक माहौल वातावरण को निर्माण करना है आज देश में 1000 पुरुषों के मुकाबले 937 महिलाएं हैं जो पूरे देश की समस्या के साथ माहेश्वरी समाज की भी समस्या है पत्रकारों से चर्चा करते हुए फ्री स्कीम देने पर उन्होंने कहा कि किसी आदमी को अन्य का श्रम व पारिश्रमिक नहीं मिलना चाहिए गरीबी रेखा के नीचे का कार्ड बनाने में कई रुपए खर्च कर देते हैं लेकिन आने वाली टेक्नोलॉजी से इसे दूर किया जाएगा पत्रकारों के सामाजिक सरोकारों को लेकर जवाब देते हुए अरेंज मैरिज एवं डायवर्स के बारे में भी चर्चा की ,अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के सभापति संदीप काबरा ने समाज में आवास व्यवस्था पर चर्चा करते हुए बताया कि 7000 परिवारों में आवास नहीं है पिछले सत्र में सो परिवारों को आवास में शिफ्ट किया गया एवं उनके किस्तों पर सब्सिडी दी जा रही है जो एक महत्वपूर्ण कदम है पत्रकार वार्ता में श्री सीमेंट लिमिटेड के अध्यक्ष हरिमोहन बांगड़ , अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के सभापति संदीप काबरा, पूर्व सभापति रामपाल सोनी, भवन समिति के अध्यक्ष कैलाश कोठारी, केदार गगरानी, संजय जागेटिया, प्रदेश मीडिया प्रभारी महावीर समदानी अतुल राठी उपस्थित थे.


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!