भीलवाड़ा माहेश्वरी समाज को रामेश्वरम भवन की मिली सौगात

सामाजिक सरोकारों को लेकर भीलवाड़ा अग्रणी.. हरिमोहन बांगड़

हमारे संस्कारों व संस्कृति को सुरक्षित करने का कार्य हमारे भवनो के माध्यम से हो- सभापति काबरा

भीलवाड़ा माहेश्वरी समाज को रामेश्वरम भवन की मिली सौगात

भीलवाड़ा 28 अक्टूबर, चेयरमेन श्री सीमेंट लि. हरिमोहन बांगड ने कहा कि सामाजिक सरोकारों को लेकर भीलवाड़ा अग्रणी है,धन कमाना आसान है दूसरा धन को संरक्षण करना जरूरी है, लेकिन धन को अच्छे कार्यों सेवा में खर्च करना यह सबसे महत्वपूर्ण कार्य है जो माहेश्वरी समाज बखूबी कर रहा है, माहेश्वरी समाज के भविष्य की योजना के बारे में महत्वपूर्ण विचार होना चाहिए यह बात रामेश्वरम भवन के लोकार्पण कर्ता के रूप में श्रीनगर माहेश्वरी सभा एवं रामेश्वरम भवन समिति के संयुक्त तत्वाधान में माहेश्वरी समाज का महत्वपूर्ण प्रकल्प 3 स्टार रामेश्वरम भवन के लोकार्पण के अवसर पर कही, इस अवसर पर माहेश्वरी समाज को 3 स्टार रामेश्वरम भवन की सौगात मिली, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के सभापति संदीप काबरा ने कहा कि मेरे सत्र में महासभा की बैठक किसी फाइव सितारा होटल में नहीं करके समाज के भवनों में की जाएगी उन्होंने कहा कि इन भवनों के माध्यम से स्थाई रूप से स्किल डेवलपमेंट हेतु, स्थाई प्रकल्प को लेकर उसे नियमित समाज के भवनों में चालू कर समाज को लाभ दिलाना चाहिए.

पूर्व सभापति रामपाल सोनी ने भवन में सहयोग करने वाले एवं नीव के पत्थर जिन्होंने भवन बनाने में पूर्ण सहयोग किया उन भामाशाह बन्धुओ के सहयोग की सराहना की, साथ ही भवन के पीछे यह संकल्पना रही है कि आने वाली पीढी माहेश्वरी समाज के भवनो का उपयोग लेने में कोई कठिनाई नहीं होगी भीलवाड़ा शहर में माहेश्वरी समाज के 12 माहेश्वरी भवन है और 4000 परिवार निवासरत है फिर भी शादियों में जगह की कमी रहती है इसी को लेकर समय की आवश्यकता को देखते हुए भवन निर्माण करवाया गया है
प्रारंभ में रामेश्वर भवन प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष कैलाश कोठारी ने रामेश्वरम भवन के बारे में संपूर्ण जानकारी दी इससे श्रीनगर माहेश्वरी सभा का महत्वाकांक्षी प्रकल्प रामेश्वर भवन का विधिवत लोकार्पण किया गया लोकार्पणकर्ता श्री सीमेंट लिमिटेड चैयरमेन हरिमोहन बांगड , मुख्य अतिथि अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा सभापति संदीप काबरा, अध्यक्षता अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा पूर्व सभापति रामपाल सोनी ने की लोकार्पण समारोह में पूर्व सभापति श्याम सुंदर सोनी ,सुभाष बहेड़िया नै अपने विचार रखें कार्यक्रम में राष्ट्रीय महामंत्री अजय काबरा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजकुमार काल्या,प्रवीण सोमानी,रमाकांत बाल्दी युवा संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद सोनी, कार्यक्रम स्वागत अध्यक्ष अनुराग कोठारी, ममता मोदानी, प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चैचानी, रामगोपाल सोमानी ,राजेंद्र बिरला, अशोक बाहेती रमेश राठी , संजय जागेटिया मंचासीन थे, कार्यक्रम का सफल संचालन जगदीश प्रसाद कोगटा ने किया.

प्रदेश मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि श्रीनिवास मोदानी, दिनेश नौलखा कैलाश खटोड श्री गोपाल राठी, अनिल बांगड़, प्रदीप बल्दवा सत्येंद्र बिरला, सुरेश कचोलिया, महेंद्र काकानी, राजेंद्र पोरवाल,सुशील मरोटिया, अभिजीत शारदा, अतुल राठी, दिनेश कचोलिया, राजेंद्र भदादा, राघव कोठारी, मधुसूदन बागला, लक्ष्मी नारायण काबरा,लक्ष्मी नारायण सोमानी, रामकिशन सोनी, राघव कोठारी, गोपाल नारानीवाल प्रमोद डाड मनोहर अजमेरा सहित समाज के नगर व जिला प्रतिनिधि क्षेत्रीय सभाओं के अध्यक्ष मंत्री, पदेन सदस्य वरिष्ठ पदाधिकारी गण मौजूद थे.

अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा की कार्य समिति बैठक प्रारंभ

प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चेचानी ने बताया कि प्रदेश सभा एवं जिला सभा के तत्वावधान में दो दिवसीय कार्य समिति बैठक प्रारंभ हुई इसी क्रम में 29 अक्टूबर को श्री अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा कि महत्वपूर्ण कार्य समिति बैठक, विभिन्न राष्ट्रीय ट्रस्टों व न्यासों की बैठक में महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे इसके अंतर्गत देश भर के विभिन्न राज्यों से समस्त राष्ट्रीय पदाधिकारी, ट्रस्टों के पदाधिकारी, वरिष्ठ समाज बंधु इस बैठक में सम्मिलित हुए.

Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!