नामांकन प्रक्रिया शुरु, पहले दिन एक भी नामांकन जमा नही
नदबई, ३० अक्टूबर। विधानसभा चुनाव में नामांकन प्रक्रिया शुरु होते ही कार्यकर्ताओं का जुनून बढ़ता दिखाई देने लगा। नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन एक भी प्रत्याशी ने नामांकन जमा नही कराया। लेकिन, एसडीएम कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पूर्ण इंतजाम दिखाई दिए। पहले दिन बसपा प्रत्याशी खैमकरण तौली चतरसिंह सैनी, पूर्व पर्यटन राज्यमंत्री कृष्णेन्द्र कौर दीपा, आप प्रत्याशी रोहिताश चतुर्वेदी व रेनू देवी ने आवेदन पत्र खरीदा। लेकिन, निर्धारित समय एक भी नामांकन जमा नही किया गया।
उधर, विधानसभा पर्यवेक्षक टी.राजा.दुरई ने एसडीएम कार्यालय में अधिकारियों की बैठक लेते हुए मतदान दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की। साथ ही सीमावर्ती इलाके में निर्धारित चैकपोस्ट पर संवेदनशील वाहनों की जांच पडताल करने व असामाजिक तत्वों को चिन्हिृत कर कार्रवाई करने को कहा। पर्यवेक्षक ने चुनाव प्रचार व मतदान दौरान लॉ एण्ड ऑर्डर व आचार संहिता की पालना होने व मतदान केन्द्र पर व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिशा-निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम सुशीला मीणा, तहसीलदार कैलाश गौतम मौजूद रहे।