विवादों में रहे सचिव को विकासखंड शंकरगढ़ एडियो पंचायत की कुर्सी मिलने से ग्रामीणों में बढ़ी चिंता

Support us By Sharing

विवादों में रहे सचिव को विकासखंड शंकरगढ़ एडियो पंचायत की कुर्सी मिलने से ग्रामीणों में बढ़ी चिंता की लकीरें कैसे होगा विकास का जन्म

प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ में इस समय एडियो पंचायत का रिक्त पद चल रहा है जिसमें वरिष्ठता के क्रम में एडियो पंचायत का चयन किया जाना है, लगभग दर्जन से ज्यादा विकासखंड शंकरगढ़ में तैनात ग्राम विकास अधिकारियों में सबसे ऊपर नाम एडियो पंचायत के लिए विजय राज का नाम आ रहा है जिससे ग्रामीणों में चिंता की लकीरें तन गई हैं।बताते चलें कि विजय राज ऐसे ग्राम विकास अधिकारी हैं जिनका विवादों से पुराना नाता रहा है।ग्राम पंचायत बंधवा में लगभग दो हफ्ते तक चले धरना प्रदर्शन में किसानों की हालत खराब हो गई थी।वहीं सचिव ने तमाम दैनिक समाचार पत्रों में अपनी छवि को चमकाते हुए पहले उच्च अधिकारियों से बताया कि आंदोलित किसान संतुष्ट हैं और धरना समाप्त कर चुके हैं। जबकि किसान सचिव के किसी बात से सहमत नहीं हुए थे और लगभग दो हफ्तों तक धरना अनवरत चलता रहा। फिर भी किसानों की समस्याओं को किसी प्रकार से दूर नहीं करवाई गई। अगर विकासखंड शंकारगढ़ में लूट घसोट भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले ऐसे अधिकारियों पर जिनका विवादों से नाता रहा हो उन पर कार्यवाही की बजाय उनको एडियो पंचायत जैसा उच्च पद दिया जाना कहां तक न्याय संगत है। ऐसे में विवादों के घेरे में घिरे रहने वाले सचिव को एडियो की कुर्सी सौंपने की हवा लगते ही क्षेत्र के ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों की माने तो ऐसे में भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलना तय है। जबकि चयनित ग्राम सभाओं ललई,भेलांव,बंधवा में सचिव पद पर तैनात रहे विजय राज के कार्यकाल में जरूरतमंद पात्र गरीबों को मूलभूत सुविधाओं से आज भी वंचित रखा गया है। जबकि समस्याओं के समाधान को लेकर के ग्रामीणों ने तहसील दिवस और ब्लॉक दिवस में शिकायतें कर समाधान की मांग करते रहे हैं लेकिनआज तक समस्याओं का समाधान नहीं हो सका है।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *