जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दोनों जिलों के अधिकारी रहे मौजूद
भरतपुर, 31 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विधानसभा आम चुनाव में गठित विभिन्न प्रकोष्ठों की बैठक आयोजित की गयी जिसमें चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त तीनों व्यय पर्यवेक्षक, जिला कलक्टर डीग शरद मेहरा, पुलिस अधीक्षक भरतपुर मृदुल कच्छावा, पुलिस अधीक्षक डीग ब्रजेश ज्योति उपाध्याय सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा आम चुनाव में खर्चों की निगरानी एवं निरोधात्मक कार्रवाई के लिए गठित दलों के बारे में जानकारी देते हुए भरतपुर व डीग जिले की चुनावी तैयारियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव सम्पन्न कराने के लिए चुनाव आयोग के निर्देशों की पालना करते हुए विधानसभावार सभी तैयारियों पूर्णं की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि जिले में 1774 पोलिंग बूथ हैं जिन पर चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि दोनों जिलों में अर्न्तराज्यीय एवं सीमावर्ती जिलों के मार्गों पर चैक पोस्ट स्थापित की गयी हैं तथा एफएसटी द्वारा निरंतर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने एसएसटी, एफएसटी व वीएसटी को क्षेत्र में सक्रिय करते हुए प्रत्येक गतिविधि की निगरानी रखने तथा प्रतिबंधात्मक सामग्री के परिवहन उपयोग के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला अग्रणी प्रबंधक को बैंकों से लेनदेन, यूपीआई के माध्यम से किये जाने वाले सभी टान्जेक्शन पर निगरानी रखकर सूचना देने, मीडिया सैल को विज्ञापन प्रसारण, पेड न्यूज की नियमित निगरानी रखने तथा सोशल मीडिया पर फेक न्यूज, विज्ञापन की निगरानी रखकर व्यय पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ को सूचना भिजवाने के निर्देश दिये।
पुलिस अधीक्षक ने जिले में चुनाव की तिथि घोषित होते ही आदर्श आचार संहिता की पालना एवं निरोधात्मक कार्यवाही के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नकदी, शराब, प्रतिबंधात्मक सामग्री पर नियमित निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने विधानसभावार अब तक की कार्यवाही की जानकारी दी। जिला कलक्टर डीग एवं पुलिस अधीक्षक डीग द्वारा क्षेत्र में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में बताया।
चुनाव आयोग द्वारा नदबई, वैर एवं बयाना विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक पी.राजादुरइ, कामां एवं नगर के लिए नियुक्त अविजित मिश्रा, डीग-कुम्हेर एवं भरतपुर के लिए नियुक्त बिठ्ठल मछिन्द्र भोंसले ने भी विधानसभावार भ्रमण के दौरान किये गये निरीक्षण का फीडबैक दिया। व्यय पर्यवेक्षकगण द्वारा स्वतंत्र, निष्पक्ष चुनाव के साथ खर्चों पर नियमित निगरानी के लिए सभी प्रकोष्ठों को सतर्कता से कार्य करने के निर्देश दिये। बैंकों में नकदी, लेनदेन, यूपीआई से भुगतान की निगरानी रखने, सोशल मीडिया, प्रिंट एवं इलैक्ट्रॉनिक मीडिया पर प्रसारित विज्ञापनों, पेड न्यूज पर निगरानी रखते हुए समय पर व्यय प्रकोष्ठ को सूचना भिजवाने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर उपजिला निर्वाचन अधिकारी रतन कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्वेता यादव, सामान्य व्यवस्था प्रभारी कमलराम मीना, स्वीप प्रभारी एवं जिला परिषद सीईओ दाताराम सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।