राष्ट्रीय एकता की दिलाई शपथ
इन्द्रगढ़ 31 अक्टूबर। तहसील क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, बेलनगंज में 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की।
शारीरिक शिक्षक विशाल गौतम ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों को अध्यापक जितेन्द्र शर्मा, विनोद नागर, छाजूलाल वर्मा, महेश वैष्णव, पुखराज सैनी आदि ने सरदार पटेल की जीवन कृतित्व मुख्य रूप से देश को संगठित कर राष्ट्र निर्माण में की गई महती भूमिका के बारे में बताते हुऐ स्टेच्यू आॅफ यूनिटी की जानकारी दी। इसके साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के देश में किये गये योगदान एवं उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व की जानकारी दी। विद्यालय की प्रधानाध्यापक श्रीमती हंसा जाट ने सभी विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।