आवासीय विद्यालय में हुआ मतदान जागरूकता कार्यक्रम
भागीदारी हेतु स्वीप कार्यक्रम आयोजित
बांसवाड़ा।अरुण जोशी ब्यूरो चीफ। राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार मतदान जागरूकता प्रतिशत बढ़ाने हेतु प्रत्येक विद्यालय में स्वीप कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
उपखण्ड स्तर एवं शिक्षा विभाग ब्लॉक साबला के आदेशानुसार एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय साबला (पारडा चुंडावत) में स्वीप कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य गेंदालाल डामोर ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय की समस्त छात्राओं ने रंगोली,पेंटिंग एवं पोस्टर प्रतियोगिता में उत्साह से भागीदारी निभाई।
जिसमें मतदान जागरूकता हेतु विभिन्न रचनात्मक प्रदर्शन व गतिविधियाँ सम्पन्न की गई। जिसका उद्देश्य यह है कि सुव्यवस्थित मतदान हेतु लोगो में जनजागृति पैदा हो। रंगोली में सीनियर वर्ग में निशा आमलिया प्रथम व जूनियर वर्ग में रिया मीणा व ग्रुप प्रथम रहे। अतिथियों द्वारा विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ शिक्षक देवेंद्र कलावत,रमण पाटीदार,प्रतीक पंड्या,हार्दिक व्यास,नरेश रेबारी,पल्लव जोशी,संजय पाटीदार,नारायण हरमोर,चेतनलाल,भंवर झाला,सोनिया मीणा,खुशुब जानी ,कीर्ति चौबीसा,नमन दलाल,सुभाष व यश व्यास आदि उपस्थित रहे।