वृहद स्तर पर नहरों की सफाई एवं पटरियों का विभाग द्वारा कराया जाएगा कायाकल्प

Support us By Sharing

प्रदेश सरकार किसानों की समृद्धि के लिए कृत संकल्पित-प्रयागराज सांसद

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकास का रास्ता अग्रसर होता है-विधायक बारा

प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर परगना बारा क्षेत्र के 7 राजवहा,15 माइनर,एक उच्चस्तरीय पोषक नहर लगभग ज़ीरो से 2.400 किमी ,बाघला टैंक एवं  बाघला पंप नहर लगभग 1 से 11 किमी तक आंतरिक सेक्शन, स्क्रैपिंग तथा जंगल सफाई के कार्य का टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है जल्द ही नहरों माइनरों का कायाकल्प होगा। लोक निर्माण विभाग द्वारा नारीबारी शंकरगढ़ बीपी मार्ग पर कल्याणपुर के रपटा को ऊँचा करने की स्वीकृति मिल गयी है उक्त आशय की जानकारी संयुक्त रूप से पूर्व जिला मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी एवं बारा विधायक प्रतिनिधि उमेश शुक्ला ने दी है। सिंचाई व जल संसाधन विभाग की बैठक में प्रयागराज सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी,विधायक बारा डॉ वाचस्पति तथा जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीके सिंह ने प्रमुखता से नहरों में पानी का प्रवाह कम होने तथा नहरों की सफाई का मुद्दा उठाया था। डॉ रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि किसानों के खेतों में फसल हेतु समय से नहर के हेड से लेकर टेल तक पानी पहुँचना चाहिए। उत्तर प्रदेश सरकार किसानों की समृद्धि के लिए कृतसंकल्पित है। बारा विधायक डॉ वाचस्पति ने कहा किसान ही हमारे इलाके के अन्नदाता है।किसान की खुशहाली से ही विकास का रास्ता आगे बढ़ता है।कल्याणपुर के रपटा को ऊँचा करने के लिए लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने लगभग दो करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दी साथ ही टेंडर प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। विधायक प्रतिनिधि उमेश शुक्ला ने बताया कि विधानसभा बारा के अंतर्गत 55 इंटरलाकिंग सड़क का निर्माण कार्य कई गांवों में हो रहा है। जिससे आम जनमानस को आवागमन में सुविधा हो जाएगी।भाजपा नेता दिनेश तिवारी ने बताया कि विधानसभा बारा में सांसद प्रयागराज के द्वारा उद्योगों को स्थापित कराने के लिए भी प्रयासरत है जल्द ही एक उद्योग का लोकार्पण होगा।नहरों में किसानों की आवश्यकता के अनुसार नहर चलाने के निर्देश दिए है।साथ ही वृहद स्तर पर नहरों की सफाई एवं नहरों की पटरियों को कायाकल्प करने के निर्देश दिए है।जल्द सिंचाई विभाग द्वारा कायाकल्प कराया जाएगा।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *