जीतने के बाद कुशलगढ़ को जिला बनवाऊंगी और जो अधूरे कार्य हैं उनको पूरे कर विकास करवाऊंगी:-खड़िया

Support us By Sharing

जीतने के बाद कुशलगढ़ को जिला बनवाऊंगी और जो अधूरे कार्य हैं उनको पूरे कर विकास करवाऊंगी:-खड़िया

कुशलगढ़: आज कुशलगढ़ विधानसभा कांग्रेस की प्रत्याशी श्रीमती रमिला खड़िया ने बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ जाकर कुशलगढ़ उपखंड कार्यालय में उपखंड अधिकारी रामलाल मीणा को अपना नामांकन प्रस्तुत किया कांग्रेस प्रत्याशी रमिला खड़िया के समर्थन में कुशलगढ़ दशहरा मैदान पर आम सभा रखी गई जिसमें राजस्थान के कैबिनेट मंत्री महेंद्र मालवीया ने संबोधित करते हुए कहा कि कुशलगढ़ में पहली बार कांग्रेस की रैली में हजारों की संख्या में बहुत अधिक मात्रा में लोगों को देख रहा हूं गहलोत सरकार कुशलगढ़ क्षेत्र में कई विकास कार्य करवाए हैं उन्होंने अशोक गहलोत की योजनाओं को भी बताते हुए कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आपकी प्रत्याशी रमिला खड़िया की कुशलगढ़ आने पर उन्होंने कहा था की सरकार बचाने में रमिला ने खड़िया का साथ रहा गहलोत सरकार ने 5 वर्ष के कार्यकाल में 3 वर्ष कोरोना के कारण विकास नहीं हो पाया था मगर एक वर्ष में गहलोत सरकार ने राजस्थान में कई विकास कार्य करवाए आपके कुशलगढ़ क्षेत्र में भी सबसे ज्यादा विकास कार्य कांग्रेस सरकार ने करवाए हैं आप लोग रमिला को भारी मतों से विजय बनाकर विधानसभा में भेजना है जिससे आपके क्षेत्र का और बहुत अधिक विकास हो सके इस अवसर पर राजस्थान जनजाति मंत्री अर्जुन बामनिया ने भी आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज राजस्थान में प्रदेश की जनता अशोक गहलोत सरकार के योजनाओं और कार्य से खुश दिखाई दे रहे हैं गहलोत सरकार ने कई योजनाओं के द्वारा जनता को लाभ पहुंचाया है इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी रमिला खड़िया ने भी संबोधित करते हुए कहा कि की जो 70 वर्ष में कुशलगढ़ में विकास नहीं हुआ वह हमारे गहलोत साहब ने 1 वर्ष में कुशलगढ़ का विकास करवाया है कहां की मैंने जो मांगा वह मुख्यमंत्री गहलोत जी ने मुझे दिया है आप लोगों के आशीर्वाद से मुझे निर्दलीय जिताकर आप लोगों ने भेजा था और इस बार भी मुझे कांग्रेस से टिकट मिला है जो मुझे आप अपनी बेटी या बहन समझ कर मेरा साथ देकर मुझे विजय बनाकर विधानसभा में आप लोग के आशीर्वाद से जाऊंगी रमिला खड़िया ने प्रेस वार्ता में कहा कि मैं जीतने के बाद कुशलगढ़ को जिला बनवाऊंगी और जो अधूरे कार्य हैं उनको पूरे कर विकास करवाऊंगी इस अवसर पर नगर पालिका बांसवाड़ा अध्यक्ष जिनेंद्र भाई द्विवेदी ने संबोधित करते हुए कहा कि रमिला जी के हाथ मजबूत कर अधिक से अधिक वोटो से आपको विजय बनाना है कार्यक्रम को प्रदेश महामंत्री चांदमल जैन ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र पंड्या गफ्फार खान कुशलगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रजनीकांत खबरिया पीसी सदस्य हंसमुख सेठ जिला उपाध्यक्ष जयंतीलाल कव्वालियां ब्लॉक कांग्रेस सज्जनगढ़ अध्यक्ष भरत बावड़ी पड़ा सज्जनगढ़ पंचायत समिति प्रधान रामचंद्र डिंडोर उप प्रधान मांगीलाल नायक पूर्व जिला प्रमुख कांतिलाल पंचाल कुशलगढ़ नगर कांग्रेस अध्यक्ष आशीष चोपड़ा जिला उपाध्यक्ष रमेश लबाना प्रताप मेहरावत करण बट्टा रोहित खड़िया युवा नेता विजय खड़िया जलालुद्दीन शेख हर्षवर्धन पंड्या सरपंच संघ अध्यक्ष कैलाश चंद्र सरपंच नारर्जी भाई लक्ष्मण दामा राकेश सरपंच राजेश मीणा मुस्ताक मोहम्मद पायल पंड्या शाहित कांग्रेस के कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *