दुकान के छज्जे का प्लास्टर गिरने से सब्जी व्यापारी हुआ घायल, बाजार में मचा हड़कंप
सूरौठ। कस्बे के बाजार में शुक्रवार को दोपहर मस्जिद के पास दुकान के छज्जे का प्लास्टर नीचे गिरने से एक सब्जी व्यापारी घायल हो गया। अचानक प्लास्टर गिरने से बाजार में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर सूरौठ तहसीलदार गजानंद मीणा बाजार में पहुंचे तथा घटना का मुआयना किया।
कस्बे के बाजार में दोपहर ढाई बजे के करीब मस्जिद के पास स्थित एक दुकान के छज्जे का प्लास्टर अचानक भरभरा कर नीचे गिर गया। इसी दौरान अपने घर से दुकान पर जा रहे सब्जी व्यापारी सलाम खान प्लास्टर के मलवे की चपेट में आ गया जिससे सलाम खान के सिर व कंधे में चोट आई है। अचानक प्लास्टर गिरने से लोगों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने पर तहसीलदार गजानंद मीणा मौके पर पहुंचे तथा आसपास के दुकानदारों से प्लास्टर गिरने के बारे में जानकारी ली। लोगों ने मस्जिद तिराहे के पास स्थित रियासत कालीन दरवाजे की जर्जर दीवाल के बारे में भी तहसीलदार को अवगत कराया तथा जर्जर दीवाल को दुरुस्त करवाने की मांग की। लोगों ने बताया कि रियासत कालीन दरवाजे की दीवाल कभी भी ढह कर बाजार में हादसे का रूप ले सकती है।