विद्यार्थियों ने दिया मतदान का संदेश
इन्द्रगढ़ 3 नवम्बर। तहसील क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, बेलनगंज में 3 नवम्बर को विधानसभा चुनाव 2023 को ध्याम में रखते हुऐ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के अध्यापक एवं बीएलओ महेश कुमार वैष्णव ने बताया कि इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक विशाल गौतम के सहयोग से विद्यालय के बालक बालिकाओं ने मानव श्रृंखला के माध्यम से सभी को विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए 25 नवम्बर को होने वाले मतदान दिवस पर आवश्यक रूप से मतदान करने का संदेश दिया। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापक श्रीमती हंसा जाट, अध्यापक जितेन्द्र शर्मा, विनोद नागर, छाजूलाल वर्मा, पुखराज सैनी आदि ने सभी विद्यार्थियों से अपने परिवार के सभी 18 वर्ष से अधिक आयु के परिजनों को मतदान करने के लिए आग्रह करने को कहा। उन्होने देश एवं राज्य के विकास के लिए तथा लोकतंत्र के महत्व के लिए एक वोट के महत्व को समझाया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।