भ्रष्टाचार के खिलाफ़ भरी हुंकार
कुशलगढ|स्व.मामा बालेश्वर दयाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशलगढ़ में उपभोक्ता क्लब के तत्वावधान में ‘शिष्टाचार को हां भ्रष्टाचार को ना’ केम्पेन की शुरुआत हुई । विद्यार्थियों ने जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी व कानून के नियमों का पालन करने , रिश्वत नहीं लेने और नहीं देने , पूर्णनिष्ठा व समर्पित भाव से जनहित में काम करने ,भ्रष्टाचार की नीडर होकर शिकायत करने की शपथ ली। प्राचार्य महेन्द्रकुमार देपन ने बताया कि लगभग 500 विद्यार्थियों ने सामूहिक रुप से भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए एकजुटता दिखाते हुए संकल्प लिया कि भ्रष्टाचार को समूल नष्ट करने के लिए इस केम्पेन को जन जागरण के रुप में प्रसारित करेंगे। विद्यार्थी इस केम्पेन के माध्यम से अपने साथ हुई भ्रष्टाचार की घटनाओं को शेयर करते हुए परस्पर संवाद करेंगे ताकि विद्यार्थियों की जागरुकता को देखते हुए भ्रष्टाचार की घटनाओं पर अंकुश लगेगा। उपभोक्ता क्लब प्रभारी मोहित चुहाडिया ने कहा कि पाप की कमाई से अर्जित धन सर्वविनाश की ओर ले जाता है। इसलिए सदैव लोकहित में स्वार्थ से परे आत्मसंतुष्टि धारण करते हुए ईमानदारी पूर्वक श्रेष्ठ कार्य करना चाहिए। जिससे पुण्य कर्मों का अधिक से अधिक अर्जन हो । भ्रष्टाचार दानव रुपी तो शिष्टाचार देव स्वरुप है। सभी विद्यार्थियों ने एक स्वर में उद्घोष करते हुए दानव रुपी भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए देवतुल्य आचरण करने व करवाने का संकल्प लिया। भ्रष्टाचार की शिकायत टोल फ्री नं 1064 पर की जा सकती है। इस केम्पेन के शुभारंभ में सहायक आचार्य डाॅ योगेश वर्मा, कैलाश डिडवानिया , माखनसिंह मीना,डाॅ प्रविन्द्रकुमार,डाॅ कविता,डाॅ धर्मेंद्र भाभोर,डाॅ दिलीप मईडा,दिलीप वसुनिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कन्हैयालाल खांट ने किया। ये जानकारी प्राचार्य महेन्द्रकुमार देपन ने दी।