छात्राओं ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन
बांसवाड़ा:आज के विज्ञान के युग में वैज्ञानिक प्रतिभाओं को तैयार करना राष्ट्र की महत्ती आवश्यकता है इसी को लेकर साबला ब्लॉक के पारडा चुंडावत में राजकीय एकलव्य मॉडल विद्यालय में विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। विद्यालय के संस्था प्रधान गेंदालाल डामोर ने बताया कि इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच को विकसित करना है जिससे वे भविष्य में राष्ट्र निर्माण में भूमिका निभाये। आयोजन के प्रभारी पल्लव जोशी ने बताया कि विज्ञान मेले में 100 से अधिक छात्राओं ने अलग-अलग विषयो जैसे सौर ऊर्जा,ज्वालामुखी,मानव हृदय,मस्तिष्क,श्वसन तंत्र,ड्रिप तंत्र विषयों पर प्रदर्शन किया जिससे सभी बच्चो ने विज्ञान की संभावनाओं व विश्लेषण को समझा। कार्यक्रम में कार्यशील मॉडल के सीनियर वर्ग में प्रथम मोहिनी व दल,द्वितीय पूजा व दल,साधारण मॉडल में प्रथम निशा व दल एवं द्वितीय भाविका व दल,जूनियर वर्ग में करिश्मा व यशोदा व दल प्रथम रहे। विद्यालय के शिक्षक नरेश रेबारी,प्रतीक पंड्या,नमन दलाल,प्रेम सिंह,हार्दिक व्यास,संजय पाटीदार व यश व्यास ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर देवेंद्र कलावत,रमण पाटीदार,रूप मीणा,नारायण हरमोर,प्रवीण त्रिवेदी,चेतनलाल,सुभाष,भंवर झाला,सोनिया मीणा,खुश्बू जानी व कीर्ति चौबीसा आदि ने सफल आयोजन में भागीदारी निभाई।