शांति व सौहार्द के साथ मनाएं दीपावली कानून की हद से बाहर जाने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई-थाना अध्यक्ष शंकरगढ़
प्रयागराज। धनतेरस, दीपावली, लक्ष्मी पूजा आदि त्यौहार को लेकर सोमवार को थाना शंकरगढ़ में पीस कमेटी की बैठक हुई। थाना अध्यक्ष शंकरगढ़ मनोज कुमार सिंह ने लोगों को एकता का पाठ पढ़ा त्योहार को मिलजुल कर मनाने की अपील की।कहा कि कानून की हद से बाहर जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी मिलजुल कर त्यौहार मनाने से इसकी खुशियां और बढ़ जाती हैं, दीपावली खुशी प्यार और शांति का पर्व है।
हुड़दंग करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही
थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया थाना अध्यक्ष ने लोगों से कहा कि शराब पीकर हुड़दंग करने वालों व जुआं खेलने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। बैठक में मौजूद लोगों से उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान अगर कोई व्यक्ति शराब पीकर हुड़दंग करने का प्रयास करता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जा सके। कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।आगे उन्होंने कहा कि सभी व्यक्ति अपने पास पड़ोस में गरीब असहाय जरूरतमंदों की मदद करके उनके घर में भी दिया जलवा कर दीपावली जरूर मनवाएं। वहीं थाना अध्यक्ष हर गांव में निवास कर रहे दीन मलीन, असहाय, दिव्यांगजनों व निवास कर रहे मुसहर बस्तियों को चिन्हित कर उनके यहां दिवाली के उपहार भिजवाने की बात कही।
बैठक में यह लोग रहे मौजूद
ईओ नगर पंचायत शंकरगढ़, सब इंस्पेक्टर विवेक राय, शिवकुमार यादव, रामप्रवेश यादव, शारदा तिवारी, विधायक प्रतिनिधिअनोद त्रिपाठी, टमाटर गुरु,मनीष केसरवानी, जेई विद्युत विभाग रवि प्रकाश, मनीष केसरवानी, प्रधान संघ अध्यक्ष पुष्पराज सिंह पटेल, रतन केसरवानी, राजेश गुप्ता, बेनीपुर प्रधान ज्ञानेंद्र मिश्रा, परमेश्वर सिंह पप्पू, प्रधान कपारी, नेवरिया प्रधान प्रतिनिधि अरविंद सिंह पटेल, एडवोकेट चंदन साहू, उमा वर्मा बारी, वाजिद अली, आबिद अली, मोहम्मद सफीक, ज्योति कनौजिया, सुजीत केसरवानी विहिप आदि तमाम गणमान्य गण मौजूद रहे।