ऑर्ब्जवरों ने किया ईवीएम वेयरहाउस, ईवीएम स्ट्रांग रूम एवं काउंटिंग्स रूम का निरीक्षण
सवाई माधोपुर, 6 नवंबर। सवाई माधोपुर एवं गंगापुर सिटी जिले की चारो विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम वेयरहाउस एवं महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय साहूनगर स्थित ईवीएम स्ट्रांग रूम एवं काउंटिंग्स रूम का सोमवार को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक परिमल सिंह, पुलिस प्रेक्षक ओम प्रकाश त्रिपाठी एवं योगेश कुमार गुप्ता द्वारा निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की।
अधिशाषी अभियंता गोविंद सहाय मीना ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव 2023 के अन्तर्गत चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए आवंटित ईवीएम के स्ट्रांग रूम साहूनगर विद्यालय के भू-तल एवं प्रथम तल पर बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि गंगापुर एवं सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्रों के ईवीएम स्ट्रांग रूम एवं काउंटिंग्स रूम भू-तल पर बनाए गए हैं। वहीं प्रथम तल पर बामनवास एवं खण्डार विधानसभा क्षेत्रों के लिए आवंटित ईवीएम स्ट्रांग रूम एवं काउंटिंग्स रूम बनाए गए हैं।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला, उप जिला निर्वाचन अधिकारी जीतेन्द्र सिंह नरूका, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, तहसीलदार निर्वाचन चन्द्रशेखर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।