मुकेश भूप्रेमी पहुंचे गांवो में
सवाई माधोपुर 7 नवम्बर। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान सवाई माधोपुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मुकेश भूप्रेमी ने नामांकन पत्र दाखिल करने के साथ ही बदलाव जनसंपर्क के लिए कई गांवों में जाकर लोगों के बीच जनसंवाद किया।
उन्होंने लोगों को मतदान की अहमियत बताते हुए कहा कि अपने मताधिकार का प्रयोग शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और खेती-किसानी से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों को समझते हुए करना है। चुनावों में बढ़ते गाड़ियों के लवाजमें और शोर-शराबे के विपरीत मुकेश भूप्रेमी बिल्कुल आम नागरिक की तरह लोगों से उनके बीच जाकर सहज बातचीत करके आम आदमी पार्टी के चुनाव चिन्ह झाड़़ू में मतदान करने की अपील कर रहे है।
इस दौरान उन्होंने ने लोदीपुरा, करमोदा, धनौली, मैनपुरा, अजनोटी, भाड़ौती आदि गांवों की आम जनता से आम आदमी पार्टी को मतदान करने की अपील की।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।