आकाश भारत गैस एजेंसी शंकरगढ़ में सुबह से कतार में लगी महिला को आया चक्कर औंधे मुंह गिरी
प्रयागराज। उज्जवला योजना के लाभार्थियों को दो एलपीजी सिलेंडर मुफ्त दिए जाने हैं उत्तर प्रदेश सरकार ने कैबिनेट में इसे पास कर दिया है। लेकिन सबसे बड़ी समस्या उन लाभार्थियों के पास है जिनके सामने दिवाली है। और उनका आधार कार्ड अभी तक सत्यापित नहीं हो पाया है। हाला कि इस दौरान कई लाभार्थियों का मानना है कि उनका सत्यापन ही कोई करने नहीं आ रहा है ऐसे में उनकी दिवाली कैसे मनेगी। माना जा रहा है कि आधार कार्ड सत्यापन न होने पर उनके खाते में सब्सिडी का पैसा नहीं आ पाएगा ऐसे में उनकी दिवाली फीकी रह सकती है। बताते चले कि आधार कार्ड सत्यापन करने के लिए जब कोई नहीं जा रहा है ऐसे में क्षेत्र की महिलाएं आकाश भारत गैस एजेंसी शंकरगढ़ पहुंचकर सुबह से शाम तक कतारो में खड़ी रहकर अपनी बारी का इंतजार करती है मगर उनका आधार सत्यापन नहीं हो पा रहा है। कतारो में खड़ी महिलाओं ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 दिन से सुबह से आकर शाम तक हम लोग खड़ी रहती हैं मगर एजेंसी कर्मचारियों द्वारा सत्यापन के नाम पर हीला हवाली बता कर कोई ना कोई कमियां गिनाकर डांट डपट कर भगा दिया जाता है। सुबह से शाम तक खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं लेकिन नतीजा शून्य मिलता है। लाइन में खड़ी कई महिलाओं को चक्कर आ गया जिससे वह गस्त खाकर गिर पड़ी। इस बाबत जब गैस एजेंसी के कर्मचारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सरकार की कमियों की वजह से ऐसी समस्याएं उत्पन्न हुई हैं इन विसंगतियों को दूर कर पाना हमारे बस की बात नहीं है।