बालाजी मंदिर कामां पर मनाई जाएगी देव दीपावलीए
कामां। कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को कामां के कनवाडा रोड स्थित बालाजी मंदिर पर 11 नवम्बर को छोटी दीपावली को देव दीपावली मनाई जाएगी।
मंदिर महंत पंडित श्रीनाथ शर्मा ने बताया कि इस धार्मिक कार्यक्रम के तहत गुरुवार से तीन दिवसीय अखंड रामचरितमानस पाठ का शुभारंभ बालाजी मंदिर पर होगा। शनिवार को छोटी दीपावली के दिन इक्कीस सौ दीपक बालाजी मंदिर पर प्रज्वलित किए जाएंगे। बाल्मीकि रामायण के अनुसार मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी का जन्म होना भी बताया गया है। तथा इस दिन दीपदान करने से हनुमान जी बहुत प्रसन्न होते हैं। दीपदान करने से धन ऐश्वर्य की प्राप्तिएसंकटों का निवारणएकष्टों से मुक्ति तथा सुख संपत्ति प्राप्त होती है। अतः धनतेरस के अगले दिन रूपचैदस या चतुर्दशी के दिन गुप्त हनुमान जयंती का उल्लेख शास्त्रों में आता है। जिसमें हनुमान जी की पूजा उपासना दीपदान करने से मनुष्य के जीवन से अंधकार मिटता है। इस अवसर पर बालाजी मंदिर को ध्वजा. पताकाओंए वंदनवारोंएआकर्षक रंगीन रोशनियों से सजाया जाएगा। दीपों की जगमगाहट में स्थानीय एवं बाहर से आने वाले भक्तजन बालाजी के भव्य फूल श्रृंगार दीपोत्सव दर्शन करेंगे। तथा रात्रि में संगीतमय भजन कीर्तन होगा। शनिवार को ही विशेष श्रृंगार दीपोत्सव दर्शनों की महाआरती पंडित श्रीनाथ शर्मा द्वारा की जाएगी।