राचणी मेहन्दी एवं पीले चावल देकर किया मतदान के लिए प्रेरित
कुशलगढ| स्व.मामा बालेश्वर दयाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशलगढ़ में मतदाता जागरुकता क्लब द्वारा पीले चावल देकर एवं मेहन्दी लगाकर विद्यार्थियों को अनिवार्य मतदान के लिए प्रेरित किया गया। प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने बताया कि विद्यार्थियों को लोकतंत्र के महापर्व मतोत्सव में पात्र मतदाताओं को लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए,निर्भीक होकर धर्म,वर्ग,जाति, समुदाय,भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए । कार्यक्रम प्रभारी नरेन्द्र कुमार ने बताया कि महाविद्यालय के विद्यार्थियों को पीले चावल देते हुए इनके अभिभावकों को 25 नवम्बर 2023 को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक अनिवार्य मतदान करने एवं अन्य सभी को प्रेरित करने के लिए संकल्प पत्र भरवाये गये। महाविद्यालय की बालिकाओं ने अपने हाथ पर राचणी मेहन्दी लगाकर अनिवार्य मतदान का संदेश दिया। साथ ही महाविद्यालय में आदर्श बूथ बनाकर माॅक मतदान के माध्यम से नवीन जुड़े मतदाताओं को संपूर्ण प्रक्रिया से अवगत करवाया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक आचार्य मोहित चुहाडिया,डाॅ योगेश वर्मा, कन्हैयालाल खांट , माखनसिंह मीना , कैलाशचन्द्र खटीक , प्रविन्द्र कुमार,डाॅ कविता,डाॅ भावना उपाध्याय,डाॅ शाहीना परवीन उपस्थित रहे। ये जानकारी प्राचार्य