आशुतोष टंडन का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार,मेदांता में ली आखिरी सांस

Support us By Sharing

आशुतोष टंडन का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार,मेदांता में ली आखिरी सांस

लखनऊ।राजधानी लखनऊ के पूर्वी विधानसभा से विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन उर्फ़ गोपाल जी टंडन का गुरुवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया।लखनऊ के मेदांता अस्पताल में 63 वर्षीय आशुतोष टंडन ने सुबह 10.30 पर ने अंतिम सांस ली।आशुतोष टंडन पूर्व राज्यपाल भाजपा के दिग्गज नेता लालजी टंडन के बेटे थे।योगी सरकार के पहले कार्यकाल में आशुतोष टंडन शहर विकास मंत्री थे। बता दें कि आशुतोष टंडन को कैंसर की बीमारी थी।आशुतोष टंडन के फेफड़े में इन्फेक्शन था और डेंगू भी हो गया था। आशुतोष टंडन का परिवार राजधानी लखनऊ का प्रतिनिधित्व करने वाला एक प्रमुख राजनीतिक परिवार था।आशुतोष टंडन एक भले और लोकप्रिय इंसान भी थे।हर बार चुनाव में उनकी जीत का मार्जिन बढ़ता ही जाता था।योगी सरकार के पहले कार्यकाल में आशुतोष टंडन नगर विकास मंत्री और चिकित्सा शिक्षा मंत्री थे।आशुतोष टंडन के पिता लाल जी टंडन भी कैबिनेट मंत्री रहे है।आशुतोष टंडन ने अपनी पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से पूरी की।पढ़ाई के बाद पिता लालजी टंडन की तरह ही आशुतोष टंडन भी राजनीति के मैदान में उतर गए। 2013 में पहली बार भाजपा के टिकट पर आशुतोष टंडन राजधानी लखनऊ‌ के पूर्वी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत दर्ज करके विधायक बने।इससे पहले आशुतोष टंडन 2012 विधानसभा चुनाव में लखनऊ उत्तर विधानसभा सीट से खड़े थे,लेकिन चुनाव नहीं जीत पाए। 2017 के विधानसभा चुनाव में आशुतोष टंडन फिर जीते थे‌ 2022 विधानसभा चुनाव में एक बार फिर आशुतोष टंडन जीत दर्ज करके तीसरी बार विधायक बने थे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *