भाजपा प्रत्याशी के स्वागत के दौरान हर्ष फायरिं

Support us By Sharing

भाजपा प्रत्याशी के स्वागत के दौरान हर्ष फायरिं

खेड़ली|अलवर भाजपा प्रत्याशी के स्वागत के दौरान हर्ष फायरिंग| रमेश खींची है कठूमर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी  आज क्षेत्र में एक युवक ने अवैध बंदूक से की हर्ष फायरिंग प्रत्याशी रमेश खींची रहे स्वागत में व्यस्त भाजपा प्रत्याशी रमेश खींची ने बताया विरोधियों की बदनाम करने की साज़िश प्रत्याशी ने कहा मैं नहीं जानता किसकी साज़िश पर हुई हर्ष फायरिंग सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था हर्ष फायरिंग का विडियो कठूमर सीओ अशोक चौहान सहित पुलिस टीम पहुंची मौके पर हर्ष फायरिंग करने वाले कों पुलिस ने किया डिटेन, पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अवैध हथियार से हर्ष फायरिंग का किया मामला दर्ज कठूमर विधानसभा क्षेत्र के गांव कटहेडा में हुई हर्ष फायरिंग कठूमर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी रमेश खींची के स्वागत सम्मान के दौरान एक युवक ने अवैध हथियार से हर्ष फायरिंग कर दी शोरगुल इतना था कि समझ में नहीं आया कि आखिर क्या हुआ

मिली जानकारी के अनुसार कठूमर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रमेश खींची गांव कटहेडा मे जनसमपर्क के बाद ग्रामीणों के द्वारा स्वागत सम्मान में जयकारों, माला साफा पहननें में व्यस्त थें एक युवक आया और उसने अवैध हथियार से हर्ष फायरिंग कर दी
जिसका विडियो सोशल मीडिया में आ गया जिसके बाद कठूमर सर्किल सीओ अशोक चौहान थानाधिकारी खेड़ली मय दल बल से मौके पर पहुंचे और हर्ष फायरिंग करने वाले के बारे में जानकारी ली
इस संबंध में भाजपा प्रत्याशी रमेश खींची का कहना है कि वो स्वागत सम्मान में जयकारों माला साफा पहननें में व्यस्त था मुझे जानकारी नहीं मिली कि किसने हर्ष फायरिंग की उन्होंने बताया कि चुनावों में जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है जिससे विरोधी बौखला गए है उन्होंने मेरा माहौल बिगाड़ने के लिए यह साज़िश की है
वहीं सर्किल सीओ अशोक चौहान ने बताया कि हर्ष फायरिंग हुई है जिसमें आरोपी को डिटेन और पहचान हो गई है पुलिस ने अवैध हथियार से हर्ष फायरिंग करने का मामला दर्ज कर लिया है और शीघ्र आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा
सीओ ने बताया कि आरोपी अग्नि मीणा गांव कटहेडा का हीं रहनें वाला है जो फायरिंग करने के बाद भाग गया है
चुनावों में ऐसी हरक़त गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जावेगी माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जावेगी


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!