घूरपुर थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना के दबोचे गए लुटेरे आरोपी

Support us By Sharing

घूरपुर थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना के दबोचे गए लुटेरे आरोपी

प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर घूरपुर थाना क्षेत्र के गौहनिया मे रविवार की रात हुई घटना मे तहरीर मिलते ही तेजतर्रार थाना प्रभारी संजीव चौबे ने सक्रियता दिखाते हुए तत्काल आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए निकल पड़े और सफलता भी मिली। पुलिस को लूट की भी सूचना मिली पुलिस ज़ब मौके पर पहुंची तो लूट की घटना फर्जी निकली।बता दें कि रविवार की रात गौहनिया निवासी उमाशंकर साहू पुत्र बैजनाथ साहू द्वारा तहरीर दी गई कि उनके घर के नीचे ही दुकान है अभियुक्तगणों द्वारा मारने, पीटने, जान से मारने की धमकी देने तथा जुआ में पैसे हार जाने के कारण बंदूक दिखाकर भय में डालकर पैसे की मांग की जाती है। जिसके आधार पर तत्काल धीरज हेला पुत्र मूलचंद्र निवासी कूपर रोड, सिविल लाइंस, थाना सिविल लाइंस जनपद प्रयागराज व 2 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।धीरज हेला को अवैध तमंचे के साथ पब्लिक के द्वारा मारपीट कर पकड़ा गया था तथा सुनील साहू पुत्र कैलाश नाथ साहू निवासी त्रिवेणीनगर थाना नैनी को पब्लिक के द्वारा अत्यधिक मारपीट कर घायल कर दिया गया था।सुनील साहू उपरोक्त को तत्काल इलाज हेतु सीएचसी जसरा भेजा गया। जहाँ डाक्टर के द्वारा हालत नाजुक होने के कारण एस.आर.एन. हास्पिटल प्रयागराज रिफर कर दिया गया जहाँ पर सुनील साहू का इलाज चल रहा है डाक्टर से वार्ता करने पर बताया कि स्थिति खतरे से बाहर है। अन्य अभियुक्तगणों रवि कोल को एक अदद अवैध तमंचे के साथ, सुबेदार कोल पुत्र मछन्दर कोल नि.लवायन कला थाना औद्योगिक क्षेत्र व मोनू गौतम पुत्र अशोक कुमार गौतम नि. 14/ए त्रिवेणीनगर थाना नैनी जनपद प्रयागराज को घूरपुर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *