राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुआ ईवीएम का द्वितीय रेंडमाईजेशन
सवाई माधोपुर, 14 नवंबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राजस्थान विधानसभा आम चुनाव 2023 को पूर्ण निष्पक्षता, पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के उद्देश्य से मंगलवार को ईसीआई की ईवीएम वेबसाइट पर जिले की चारो विधानसभा के लिए ईवीएम का द्वितीय रेंडमाईजेशन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक सवाई माधोपुर एवं खण्डार के परिमल सिंह, गंगापुर सिटी की रूही खान, बामनवास की विजया कृष्णन, जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला, उप जिला निर्वाचन अधिकारी जीतेन्द्र सिंह नरूका, गंगापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी राधेश्याम मीना, रिटर्निंग अधिकारी बामनवास अंशुल सिंह, रिटर्निंग अधिकारी सवाई माधोपुर अनिल कुमार चौधरी, रिटर्निंग अधिकारी खण्डार बंशीधर योगी एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों आईएनसी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधेश्याम मीना, बीजेपी के जिला महामंत्री चम्पालाल मीना सहित अन्य राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला ने बताया कि विधानसभा चुनाव को पूर्ण निष्पक्षता एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराने के लिए गंगापुर सिटी की 245 मतदान केन्द्रों के लिए 490 बैलेट यूनिट, 245 कन्ट्रोल यूनिट, 245 वीवीपैट रेंडमाईजेशन के पश्चात आवंटित की गई है। बामनवास के 239 मतदान केन्द्रों के लिए 239 बैलेट यूनिट, 239 कन्ट्रोल यूनिट एवं 239 वीवीपैट, सवाई माधोपुर के 242 मतदान केन्द्रों के लिए 242 बैलेट यूनिट, 242 कन्ट्रोल यूनिट एवं 242 वीवीपेट तथा विधानसभा खण्डार के 248 मतदान केन्द्रों के लिए 248 बैलेट यूनिट, 248 कन्ट्रोल यूनिट एवं 248 वीवीपेट का रेंडमाईजेशन कर राजनैतिक दलों की उपस्थिति में आवंटन किया गया।
उन्होंने बताया कि इस तरह जिले की चारों विधानसभा के कुल 974 मतदान केन्द्रों के लिए ईवीएम का रेंडमाईजेशन करते हुए 1219 बैलेट यूनिट, 974 कन्ट्रोल यूनिट एवं 974 वीवीपेट आवंटित किए गए। इसके अतिरिक्त गंगापुर सिटी में 97 बैलेट यूनिट, 47 कन्ट्रोल यूनिट, 72 वीवीपेट आरक्षित किए गए है। वहीं बामनवास में 47 बैलेट यूनिट, 47 कन्ट्रोल यूनिट, 71 वीवीपेट, सवाई माधोपुर में 48 बैलेट यूनिट, 48 कन्ट्रोल यूनिट, 72 वीवीपेट एवं खण्डार में 49 बैलेट यूनिट, 49 कन्ट्रोल यूनिट, 74 वीवीपेट आरक्षित किए गए है।
सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक पंकज मीना एवं जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राजकुमार शर्मा ने रेंडमाईजशन कम्प्यूटर के माध्यम से ईसीआई की वेबसाईट पर रेंडमाईजेशन कार्य सम्पन्न कराया।