चुनाव आदर्श समाचार संहिता का उल्लंघन करने पर तीन प्रत्याशियों को दिया नोटिस
बच्चू बंसीवाल व रितु बनावत ने चुनाव प्रचार के दौरान पहनी थी नोटो की माला
बयाना 14 नवंबर राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 की घोषणा के बाद प्रदेश में चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू किया गया है। वहीं आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कार्रवाई भी की जा रही है। इसी बीच निर्दलीय प्रत्याशी डॉ ऋतु बनावत व भाजपा प्रत्याशी बच्चू बंशीवाल एवं बसपा प्रत्याशी मदनमोहन भंडारी को रिटर्निग अधिकारी अमीलाल यादव ने आचार संहिता का उल्लंघन करने पर नोटिस जारी किए है।
आपको बता दें कि भाजपा प्रत्याशी बच्चू सिंह बंशीवाल को चुनाव प्रचार के दौरान नोटों की माला पहन कर चुनाव प्रचार किए जाने पर , निर्दलीय व बागी भाजपा प्रत्याशी डॉ. रितु बनावत के द्वारा भी चुनाव प्रचार के दौरान सौ सौ के नोटों की माला पहनी हुई थी। और बसपा प्रत्याशी के द्वारा बिना परमिशन लिए जगह-जगह पोस्टर लगाए गए। जिसके बाद तीनों प्रत्याशियों को कारण बताओं नोटिस दिया गया है। इस नोटिस के जबाब में भाजपा प्रत्याशी बच्चू बंशीवाल ने बताया है कि चुनाव प्रचार के दौरान किसी मतदाता ने अतिउत्साह में आकर उन्हें 20-20 के नोटों की माला पहना दी थी। आगे से भविष्य में वह चुनाव आचार संहिता की पालना का पूरा ध्यान रखेंगे। इसी प्रकार बसपा प्रत्याशी मदन मोहन भंडारी ने नोटिस मिलने के बाद अपने पोस्ट को हटवा दिया है। और नोटिस का जवाब देते हुए बताया है कि वह अब आचार संहिता का ध्यान रखेंगे। वहीं निर्दलीय व बागी भाजपा प्रत्याशी डा. रितु बनावत ने अपने नोटिस का अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है।