अतिरिक्त जिला कलक्टर की अध्यक्षता में ग्रा.पं. सेवा में मतदाता जागरूकता बैठक सम्पन्न
गंगापुर सिटी, 16 नवम्बर | जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला के निर्देशानुसार गंगापुर सिटी के अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना की अध्यक्षता में गुरुवार को ग्राम पंचायत सेवा में मतदाताओं को जागरूक करने एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से गणमान्य स्वयंसेवी संस्थानों, बूथ लेवल अधिकारियों एवं प्रेरकों के साथ बैठक आयोजित की गई|
बैठक को संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर ने निर्देशित किया कि आवंटित भाग संख्या के बीएलओ से प्रेरक मतदाता सूची प्राप्त कर हर एक क्षेत्र के वर्तमान में भौतिक रूप से उपस्थित मतदाताओं की पहचान करेंगे एवं उनके मोबाइल नं. प्राप्त कर मतदान की अपील करेंगे| साथ ही एडीएम द्वारा प्रत्येक प्रेरक एवं बीएलओ को जागरूक मतदाताओं, जनप्रतिनिधिओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, गणमान्य नागरिकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से मतदाताओं की मतदान दिवस 25 नवम्बर 2023 पर मतदान केंद्र पर पहुँच सुनिश्चित करने के लिए सकारात्मक प्रयास करने के निर्देश दिये गए| इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने 21 नवम्बर को ग्राम पंचायत सेवा के परिक्षेत्र में नुक्कड़ नाटक, रेली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से विधानसभा आमचुनाव 2023 में शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ करवाने के निर्देश संबन्धित अधिकारियों एवं प्रेरकों को दिये| अतिरिक्त जिला कलक्टर ने शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से निर्देश दिये कि प्रेरक और बीएलओ प्रत्येक मतदाता का मोबाइल नं. अपने मोबाइल में फीड करें और एक ब्रॉडकास्ट ग्रुप बनाकर उसमें प्रतिदिन दो बार “मतदान दिवस 25 नवम्बर 2023 को मतदान अवश्य करें” का संदेश प्रेषित करें|
उन्होंने वहाँ उपस्थित गणमान्य नागरिकों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्यों से अपील की और कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा शुरू की गई अनूठी पहल “होम वोटिंग” शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने के प्रति आयोग की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को दर्शाता है| इसलिए वे भी अपने आस-पास के परिवार, गली मोहल्लों आदि में आमजन को प्रेरित एवं जागरूक करें जिससे सम्पूर्ण ग्राम पंचायत में ऐसा माहौल बन जाए कि आम मतदाता जागरूक एवं भयमुक्त होकर घर से बाहर निकले और मतदान केंद्र पर जाकर स्वतंत्र रूप से मतदान कर सके ताकि शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित किया जा सके| वहीं गणमान्य नागरिकों, स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्यों एवं ग्रामवासियों ने अतिरिक्त जिला कलक्टर को आश्वस्त किया कि वे पुरजोर तरीके से मतदाता जागरूकता अभियान में योगदान देंगे जिससे उनकी ग्राम पंचायत में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कर नया कीर्तिमान स्थापित किया जा सके|
इसके अतिरिक्त प्रेरकों द्वारा अवगत कराया गया कि 25 तारीख को अबूझ सावा महूर्त होने के कारण से बाहर नौकरी कर रहे ग्रामवासियों के आने की भी पूरी संभावना है| मतदाता जागरूकता अभियान के माध्यम से वे उन्हें भी जागरूक कर मतदान के लिए प्रेरित करेंगे|
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने प्रेरक, बीएलओ एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि वे प्रतिदिन जनसम्पर्क के माध्यम से घर-घर जाकर सम्पूर्ण ग्राम पंचायत में शत प्रतिशत मतदान लिए आमजन को प्रेरित करें| जिससे लोकतंत्र में प्रत्येक व्यक्ति की सहभागिता सुनिश्चित की जा सके|