अनोखी वोट बारात निकाल कर आमजन को किया जागरूक
सामाजिक विवाह समारोह में तो सभी शामिल होते देखें होंगे लेकिन डीग जिले में एक अनोखी बारात निकाली जिसे देखने के लिए लोग अपने घरों से निकल पड़े । आपको बतादें कि आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर स्वीप कार्यक्रम के तहत वोट बारात का आयोजन किया गया । वहीं वोट बारात जल महल परिसर सिंह पोल गेट से हिंदी पुस्तकालय होते हुए लक्ष्मण मंदिर और मुख्य बाजार से होकर निकली दूल्हे राजा योगेश सैनी बने । वोट बारात में नगर परिषद आयुक्त नरसिंह मीणा , शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हरवीर चाहर ग्राम विकास अधिकारी प्रेमलता अग्रवाल छत्तर सिह गुर्जर गौरव जागिड राजाराम गुर्जर राजवीरसिह CDPO आशा गुर्जर व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित कर्मचारी मौजूद रहे ।
वहीं एसीबीओ हरवीर चाहर ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत वोट बारात निकाली गई । उन्होंने बताया कि वोट बारात का उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनावों में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए मतदाताओं को जागरूक करना है जिससे लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा सके ।