लोकतंत्र सप्ताह के तहत मनाया जा रहा “सतरंगी सप्ताह” मतदान के प्रति कर रहा है उत्साह और जोश का संचार- जिला कलक्टर
राजस्थानी लोकगीत “लोकतंत्र को महापर्व आ पाँच साल में आवे रे….”, मैं भारत हूँ…, छोड़ के सारे काम चलो करें मतदान…, आदि गीतों की दी गई प्रस्तुति
गंगापुर सिटी, 17 नवम्बर | भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान दिवस 25 नवंबर, 2023 को मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लोकतंत्र सप्ताह के तहत जिले में सतरंगी सप्ताह मनाया जा रहा है। लोकतंत्र सप्ताह के द्वितीय दिन शुक्रवार को जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया की अध्यक्षता में सतरंगी सप्ताह का उदई कलाँ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के परिसर एवं लाटा हाउस की गली (पोलिंग बूथ – बाढ़ सालोदा) में भव्य आयोजन किया गया|
जिला कलक्टर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आमजन से कहा कि 25 नवम्बर को लोकतंत्र का महापर्व मतदान दिवस है और इस दिन प्रात: 7बजे से साँय 6 बजे तक अपनी सहूलियत के अनुसार आप सभी अपने-अपने मतदान केंद्र पर समय से पहुँचकर निर्भय होकर स्वतंत्र रूप से मतदान अवश्य करें| उन्होंने बताया कि जिले में मतदान के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए लोकतंत्र सप्ताह के तहत सतरंगी सप्ताह कार्यक्रम अभियान स्तर पर मनाया जा रहा है| इन मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का उद्देश्य यही है कि आप स्वयं तो लोकतंत्र के प्रति अपने कर्तव्य को ज़िम्मेदारी पूर्वक निभाएँ ही, बल्कि औरों के लिए भी प्रेरणा बन जाएँ| इसलिए 25 नवम्बर को मतदान अवश्य करें| उन्होंने कहा कि सतरंगी सप्ताह के आयोजन का आधार रंग है। रंगों के आधार पर अलग-अलग दिन अलग-अलग गतिविधियाँ आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में 22 नवम्बर तक मतदाताओं को रोचक तरीकों से थीम आधारित लोकतन्त्र सप्ताह (सतरंगी सप्ताह) का नियमित आयोजन किया जाना जारी रहेगा| उन्होने कहा कि सतरंगी सप्ताह के द्वितीय दिन का रंग नीला है और इस दिन का स्लोगन “अंगुली पर निशान राष्ट्र के नाम” है| जिला कलक्टर ने बताया कि लोकतन्त्र सप्ताह के तहत सतरंगी सप्ताह के अंतर्गत जिन-जिन मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रतिशत कम है वहां नियमित रूप से मतदाताओं के बीच जाकर मतदान से संबन्धित सांस्कृतिक कार्यक्रमों, लोकगीतों, समावेशी वॉकथॉन, मतदाता जागरूकता रैली, महिला रंगोली, मतदान वृक्ष एवं दीपदान, महिला मार्च, लोक नृत्य, म्यूजिक बैण्ड वादन एवं मतदाता शपथ आदि रोचक स्वीप गतिविधिओं के माध्यम से आमजन में मतदान के प्रति जोश एवं उत्साह का संचार किया जा रहा है जो इस कार्यक्रम में स्पष्ट देखने को मिल रहा है|
पुलिस अधीक्षक राजेश यादव ने कहा कि वोट डालना आपका अधिकार तो है ही साथ ही राष्ट्र के प्रति एक कर्तव्य भी है इसीलिए 25 नवम्बर को मतदान अवश्य करें और औरों को भी प्रेरित कर लोक तंत्र के इस पर्व में ज़िम्मेदारी पूर्वक अपना योगदान दें औरों की सहभागिता का भी कारण बने|
स्वीप प्रभारी एवं जिला परिषद् के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान विभिन्न कलाकारों एवं प्रतिभाओं द्वारा लोकगीत, मतदान से संबन्धित गीत, म्यूजिक बैण्ड वादन एवं मतदाता शपथ, समूह गीत आदि की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई।
इस अवसर पर लोक कलाकार महेंद्र यादव, काजल जादौन एवं व्याख्याता कमलेश मीना द्वारा मतदान से संबन्धित गीतों एवं लोकगीतों का गायन कर आमजन में मतदान के प्रति जोश एवं उत्साह का संचार कर जागरूक किया गया| इन गीतों में भारत निर्वाचन विभाग द्वारा जारी मैं भारत हूँ…, छोड़ के सारे काम चलो करें मतदान…, राजस्थानी लोकगीत “लोकतंत्र को महापर्व आ पाँच साल में आवे रे….” आदि गीतों का म्यूजिक बैण्ड वादन के साथ किया गया| वहीं मंच संचालन व्याख्याता अजय मीना ने किया|
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी देवीलाल मीना, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक संजीव कुमार मीना, विकास अधिकारी अनीता मीना सहित अन्य अधिकारी, लोक कलाकार एवं बड़ी संख्या में आम मतदाता उपस्थित रहे|