प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को लेकर प्रदेश महामंत्री संगठन ने की वर्चुअल बैठक

Support us By Sharing

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को लेकर प्रदेश महामंत्री संगठन ने की वर्चुअल बैठक

प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात इस माह के अंतिम रविवार 26 नवंबर 2023 को सुबह 11 बजे आयोजित होनी है। भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने शुक्रवार को वर्चुअल बैठक करके प्रधानमंत्री के मन की बात के पूर्व तैयारियों के संदर्भ में प्रदेश के सभी क्षेत्रीय प्रभारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष, जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष एवं मन की बात प्रदेश, क्षेत्र,जिला संयोजको आदि का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि बूथ पर मन की बात सुनने एवं बूथ समितियों संग बैठक करने से बूथ की एक्टिविटी बढ़ती है। कार्यक्रम के पूर्व तैयारी से सफलता प्राप्त होती है। सभी कार्यकर्ताओं को मिशन 2024 में लगकर केंद्र एवं राज्य सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ घर-घर अलख जगाकर कमल खिलाना होगा। जिला संयोजक मन की बात व जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने पिछले माह सरल एप्प पर कार्यक्रम की फोटो अपलोड कर अच्छा प्रदर्शन करने वाले क्षेत्र और जिला की प्रशंसा कर फोटो अपलोडिंग में पीछे रहने वाले जिलों का नाम लेकर सुधार का सुझाव दिया। वर्चुअल बैठक में जिला प्रभारी यमुनानगर ओंकार नाथ केशरी, जिलाध्यक्ष यमुनानगर विनोद प्रजापति, महानगर जिलाध्यक्ष राजेन्द्र मिश्र, जिला मीडिया प्रभारी यमुनानगर दिलीप कुमार चतुर्वेदी, महानगर मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी आदि बैठक में जुड़े रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *