एनएसके इंटरमीडिएट कॉलेज शंकरगढ़ में तीन दिवसीय खेल समारोह का हुआ समापन

Support us By Sharing

एनएसके इंटरमीडिएट कॉलेज शंकरगढ़ में तीन दिवसीय खेल समारोह का हुआ समापन

खेलकूद से बच्चों का होता है सर्वांगीण विकास-संतोष त्रिपाठी

प्रयागराज। एनएसके इंटर मीडिएट कॉलेज शंकरगढ़ में तीन दिवसीय खेलकूद के आयोजन का धूमधाम से समापन हुआ। तत्पश्चात इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक संतोष त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को खेल और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल कूद अति आवश्यक है खेलकूद के माध्यम से बच्चों में आपसी भाईचारा और समाज को नेतृत्व प्रदान करने का एक शुरुआती अनुभव मिलता है। इस अवसर पर उपस्थित एनएसके इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रताप बहादुर सिंह ने कहा कि आजकल क्षेत्र व प्रदेश के लड़के राष्ट्रीय स्तर पर खेल कूद में एक अच्छा स्थान प्राप्त करके क्षेत्र व देश का नाम रोशन कर रहे हैं। इन बच्चों में से ही कोई लड़का यहां से निकल कर राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन कर अपने क्षेत्र को अपने विद्यालय के और अपने माता-पिता का नाम रोशन करेगा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रताप बहादुर सिंह, ज्ञानेंद्र मिश्रा, अशोक कुमार त्रिपाठी, विजय शंकर मिश्रा, कमलाकर सिंह, राजेश सिंह, श्याम नारायण द्विवेदी, लक्ष्मी नारायण वर्मा, आभा मिश्रा, कामिनी सिंह, अर्चना सिंह, अनीता सिंह, माया सिंह, दीपक विश्वकर्मा ,प्रदीप मिश्रा, उत्तम सिंह ,पुष्पराज सिंह ,अनिल कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


Support us By Sharing